यूपी टेट परीक्षा देने के बाद परीक्षार्थियों ने ज़ाहिर की नाराज़गी फ्री बस सुविधा की खोली पोल
प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ के यस यू मेमोरियल इण्टर कॉलेज रानीगंज में 431 छात्र छात्राओं ने परीक्षा दी वही 69 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।
उत्तर प्रदेश में आज यानी 23 जनवरी को यूपी टेट परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे शुरू होकर दोपहर 12:30 पर संपन्न हो गई।
यूपी टेट परीक्षा की पहली पाली में शामिल होने के लिए परीक्षा शुरू होने के एक घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना था ऐसे में कई अभ्यर्थी सुबह 9 बजे के पहले ही परीक्षा केद्रों पर पहुंच गए।इस दौरान ठंड ज्यादा होने से कई स्टूडेंट ठिठुरते नजर आए
अभ्यर्थियों के सहूलियत के ध्यान में रखते हुए यूपी रोडवेज की बसों में फ्री यात्रा की सुविधा थी लेकिन रानीगंज एस यू इण्टर कॉलेज में परीक्षार्थियों ने बताया कि किसी तरह की कोई सुविधा नही मिल रही है।
वही परीक्षार्थियों ने कहा कि ठण्डी में दूर-दूर से लोग परीक्षा देने आए है किसी तरह की कोई सुविधा नही मिल रही है इतनी ठण्ड होने के बाद कही कोई सुविधा नही है
बता दें कि यूपी टेट की पहली पाली की परीक्षा में शामिल होने के लिए 12,91,628 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था इसके लिए राज्य भर में 2532 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे