01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार (थाना दिलीपपुर)
जनपद के थाना दिलीपपुर के उ0नि0 श्री सुनील कुमार गुप्ता मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/ तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त के दौरान थाना स्थानीय के मु0अ0सं0 30/23 धारा 354ख, 504 भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट व 3(1)द, 3(1)ध, 3(2)5क SC/CT ACT में वांछित अभियुक्त राकेश कुमार पुत्र मोती लाल नि0 ग्राम सराय भवानी थाना दिलीपपुर जनपद प्रतापगढ़ को थानाक्षेत्र दिलीपपुर के सराय भवानी के पास से गिरफ्तार किया गया।
प्रेस नोट जनपद प्रतापगढ़ दिनांक 16.02.2023
01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार (थाना लालगंज)
जनपद के थाना लालगंज के उ0नि0 श्री श्री जावेद अहमद खान मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/ तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त के दौरान थाना स्थानीय के मु0अ0सं0 499/22 धारा 363, 366, 504, 506, 354क, 354ख, 342 भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त विपिन सरोज पुत्र बर्फीलाल ग्राम खेमसरी थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ को थानाक्षेत्र लालगंज के तिनमोहडिया के पास से गिरफ्तार किया गया।