बाइक की डिग्गी से उचक्कों ने उड़ाए ₹60000
पीड़ित ने नगर कोतवाली में तहरीर देकर लगाई गुहार
प्रतापगढ़। नगर कोतवाली के घंटाघर चौक के पास रतन मेडिकल स्टोर के पास संदीप पाठक नाम का युवक अपनी बाइक खड़ी करके थोड़ा आगे दूसरी दुकान पर पन्नी लेने गया था।पीड़ित के अनुसार वह अपनी बाइक की डिग्गी में ₹60000,पासबुक,दो आधार कार्ड,एक चेक जिस पर साइन किया हुआ था रखा था जिसे डिग्गी से किसी ने निकाल लिया।पीड़ित जब सामान खरीदकर वापस अपने बाइक के पास आया तो सामान रखने के लिए डिग्गी खोलने के लिए बढ़ा तो देखा की डिग्गी खुली हुई थी जिसमें ₹60000,पासबुक,चेक और आधार कार्ड डिग्गी में से गायब मिले तो पीड़ित ने रमेश मेडिकल स्टोर पर लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक करवाया तो तीन युवक पैसे निकालते हुए सीसीटीवी में दिखाई पड़े।घटना कल दिनांक 06/04/2023 दोपहर लगभग दो बजे की है।पीड़ित संदीप कुमार पाठक सुत जगदीश प्रसाद पाठक निवासी ग्राम सरसी खाम निवासी ने नगर कोतवाली में तहरीर देकर उक्त युवकों से अपने पैसे दिलाने एवं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।