दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट केे अभियोग में 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार (थाना अन्तू़)
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल के निर्देशन में जनपद के थाना अन्तू के उ0नि0 श्री कौशलपति मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/ तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त के दौरान थाना अन्तू़ के मु0अ0सं0 167/2023 धारा 342, 504, 506, 376 भादवि व 5एम/6 पाक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त शम्भूनाथ सरोज पुत्र बृजभूषण सरोज उर्फ भूखल नि0 श्रीनगर कस्बा अन्तू थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़ को मुखबिर की सचना पर थानाक्षेत्र अन्तू के चतुरपुर उमरी मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
शम्भूनाथ सरोज पुत्र बृजभूषण सरोज उर्फ भूखल नि0 श्रीनगर कस्बा अन्तू थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़ ।
पुलिस टीमः- उ0नि0 श्री कौशलपति मय हमराह थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़।
दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट केे अभियोग में 02 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार (थाना संग्रामगढ़)
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल के निर्देशन में जनपद के थाना संग्रामगढ़ के उ0नि0 श्री हरेन्द्र सिंह मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/ तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त के दौरान थाना संग्रामगढ़ के मु0अ0सं0 80/2023 धारा 363, 366, 376डी भादवि व 5जी/6 पाक्सो एक्ट व 3(2)5ए, 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट में वांछित 02 अभियुक्तों 01. रोहित साहू पुत्र पारसनाथ साहू नि0ग्राम इब्राहिमगंज थाना नवाबगंज जनपद प्रतापगढ़ 02. फैयाजअली उर्फ वाटे पुत्र मोमताज अली नि0ग्राम कुंदनगंज थाना बछरावां जनपद रायबरेली को मुखबिर की सचना पर थानाक्षेत्र संग्रामगढ़ के खनवारी तिराहा, पनिगौ रोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
01 रोहित साहू पुत्र पारसनाथ साहू नि0ग्राम इब्राहिमगंज थाना नवाबगंज जनपद प्रतापगढ।
02 फैयाजअली उर्फ वाटे पुत्र मोमताज अली नि0ग्राम कुंदनगंज थाना बछरावां जनपद रायबरेली।
पुलिस टीमः- उ0नि0 श्री हरेन्द्र सिंह मय हमराह थाना संग्रामगढ़ जनपद प्रतापगढ़।
दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट केे अभियोग में 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार (थाना अन्तू़)
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल के निर्देशन में जनपद के थाना अन्तू के निरीक्षक श्री अवन कुमार दीक्षित मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/ तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त के दौरान थाना अन्तू़ के मु0अ0सं0 122/2023 धारा 376 भादवि व 5/6 पाक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त अनुज प्रताप मौर्य उर्फ राकेश मौर्य पुत्र रामनाथ मौर्य नि0ग्राम उपाध्यायपुर मजरे कमालुद्दीनपुर थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़ को मुखबिर की सचना पर थानाक्षेत्र अन्तू के लोहियानगर टैक्सी स्टैण्ड़ के पास से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
अनुज प्रताप मौर्य उर्फ राकेश मौर्य पुत्र रामनाथ मौर्य नि0ग्राम उपाध्यायपुर मजरे कमालुद्दीनपुर थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़ ।
पुलिस टीमः- निरीक्षक श्री अवन कुमार दीक्षित मय हमराह थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़।