सास की मौत के बाद चिता पर बैठ गई बहू रख दी ऐसे डिमांड मचा गया बवाल पुलिस ने उठाया ये कदम
एक बुजुर्ग महिला की मौत हो जाने के बाद उसकी अंतिम संस्कार करने के बजाय उसके बेटों ने उसकी जायज़त में बंटवारा शुरू कर दिया विवाद इतना बड़ा की अंतिम संस्कार करने के लिए जब छोटे बेटे ने ले जाना चाहा तो रितिक की एक बहू ने चिता पर बैठ का कहने लगी की अंतिम संस्कार तभी होगा जब हमे संपत्ति में हिस्सा मिल जाएगा लोगो के समझाने पर भी नही मानी तो पुलिस को बुलाना पड़ा जिसके बाद पुलिस ने समझा कर अंतिम संस्कार करवाया
सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर जनपद के कमलापुर लुढ़ौरा का है जहां एक बुजुर्ग महिला माया देवी 65 पत्नी स्व.गजोधर पिछले कुछ महीनों से बीमार थी। माया देवी अपने सबसे छोटे बेटे ज्ञानेंद्र सिंह के साथ रहती थी जो रविवार को घर में शाम लगभग 4:00 बजे बैठी थी सीने में दर्द बताई इसके बाद बेटे ने अस्पताल ले गया
जहां पर डॉक्टर ने अमृत घोषित कर दिया इसके बाद बेटे ने शव को लेकर घर आया सुबह अंतिम संस्कार से पहले महिला के बेटों में संपत्ति के बंटवारे को लेकर विवाद शुरू हो गया शव वही रख रहा बेटे अंतिम संस्कार करने के बजाय आपस में संपत्ति के बटवारा को लेकर विवाद करते रहे शव का अंतिम संस्कार के लिए छोटे बेटे ने जब ले जाना चाहा तो मृतक के बड़े बेटे की पत्नी ने शव के साथ चिता पर बैठ गई।
मांग करने लगी कि उसे भी जब तक जायदाद में हिस्सा नहीं मिलता वह सास का अंतिम संस्कार नहीं होने देगी इसके बाद छोटे बेटे ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के साथ सभी को समझा बूझकर अंतिम अंतिम संस्कार के लिए राजी किया इसके बाद छोटे बेटे ने 5 घंटा विलम्ब से ले जाकर अपनी मां का अंतिम संस्कार किया अंतिम संस्कार 5 घंटा विलम्ब से हुआ