प्रतापगढ़ सीट पर भाजपा ने खत्म किया सस्पेंस, संगमलाल गुप्ता को दूसरी बार उतारा चुनावी मैदान में
हामिद इब्राहिम
प्रतापगढ़ संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी को लेकर लंबे समय से बना सस्पेंस, आखिरकार खत्म हो गया। टिकट के लिए दावेदारी कर रहे पार्टी के दिग्गज नेताओं को दरकिनार कर संगमलाल गुप्ता को उम्मीदवार घोषित कर दिया। पार्टी के इस फैसले से टिकट के लिए दिल्ली से लखनऊ तक भागदौड़ कर रहे जिले के भाजपा नेताओं को तगड़ा झटका लगा है। भाजपा सांसद संगम लाल गुप्ता को मिला टिकट, भाजपा ने लगातार दूसरी बार प्रतापगढ़ सीट से संगम लाल गुप्ता पर भरोसा कर जताया विश्वास, लगातार भाजपा से दूसरी बार चुनावी मैदान में होगे संगम लाल गुप्ता, प्रतापगढ़ से भाजपा के सांसद है संगम लाल गुप्ता, समर्थको में खुशी का माहौल, सांसद संगम लाल गुप्ता को भाजपा उम्मीदवार बनाये जाने पर सरौली ग्रामसभा के पूर्व प्रधान अतीक अहमद, बैजनाथ मौर्य, शाह आलम, राम अभिलाष वर्मा, हरपाल हरिजन, अनस, गुलशद, हुजैफा खान ने कोहड़ौर मे पटाखे फोड़कर मिठाई खिलाकर जश्न मनाया और जताई खुशी।