Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072

पेड़ से लटकता युवक मिला शव परिजन लगा रहे हत्या का आरोपी

फंदे से लटकती मिली युवक की लाश रानीगंज के बुढौरा “कुम्भापुर” गांव में मिली लाश सिद्धार्थ की मिली लाश कुराडीह का निवासी है युवक पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा

प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ जनपद की रानीगंज थाना क्षेत्र कुराडीह निवासी सिद्धार्थ तिवारी (35) पुत्र विजय तिवारी पट्टी क्षेत्र में किराना की दुकान खोल रखा है जहां से वह प्रतिदिन अपने पिता के साथ घर आता जाता है शनिवार को भी वहा अपनी किराना की दुकान बंद कर दी तो उसके पिता उसको घर का सामान दिए और खुद जिला मुख्यालय किसी काम के लिए चले दी सिद्धार्थ दुकान से लगभग 7 बजे निकला वहां से अपनी मां को भी घर का सामान लेने के लिए कॉल किया

  जब देर रात तक सिद्धार्थ घर भी पहुंचा तो घर वाले उसकी जानकारी लेने के लिए उसके मोबाइल पर कॉल किए लेकिन मोबाइल बंद हो गया था परिजन घबरा गए और उसको खोज ने के लिए आसपास जानकारी ली लेकिन उसका कही पता नही चला तो परिजन रिश्तेदार दोस्त पुलिस स्वाट टीम से भी जानकारी ली लेकिन कही पता नही चला

सुबह घर से कुछ दूरी पर एक पेड़ पर युवक का शव मिलने की सूचना पर सिद्धार्थ के परिजन गए देखते ही रोने बिलखने लगे परिजन युवक की हत्या कर शव को पेड़ से लटकाने का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे मौके आप रानीगंज पुलिस ने समझा बुझा कर शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा परिजन हत्या करने की तहरीर देने की तैयारी में है

Facebook Comments