लूट के अभियोग से संबंधित अन्य 01 अभियुक्त गिरफ्तार, लूट का 2700/- रूपये नकद बरामद (थाना रानीगंज)
पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक, पूर्वी श्री दुर्गेश कुमार सिंह के नेतृत्व में आज दिनांक 17.04.2024 को जनपद के थाना रानीगंज के उ0नि0 श्री रोहित कुमार मय हमराह उ0नि0 अमित कुमार सिंह, हे0का0 अमरनाथ यादव, का0 मनोज कुमार द्वारा स्वॉट टीम प्रतापगढ़ की मदद से देखभाल क्षेत्र/ तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर,
मु0अ0सं0 116/24 धारा 392 भादवि से संबंधित 01 अभियुक्त रोशन उर्फ रोशनलाल पुत्र कल्लूराम निवासी ग्राम द्वारिका थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ को थाना रानीगंज क्षेत्रान्तर्गत वंशी तिराहा मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त रोशन उर्फ रोशनलाल उपरोक्त के कब्जे से लूट के 2700/- रुपये बरामदगी के संबंध में मु0अ0सं0 116/24 धारा 411,120बी भादवि से की बढ़ोत्तरी की गई ।
उपरोक्त लूट के अभियोग से संबंधित 01 अभियुक्त विनीत कुमार पुत्र धर्मप्रकाश निवासी ग्राम बडौरा थाना मऊआइमा जनपद प्रयागराज को दिनांक 15.04.2024 को घटना में प्रयुक्त 01 मोटर साइकिल, लूट का 01 मोबाइल फोन, रूपये 9000/- नकद तथा 01 अवैध तमंचा व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम –
- रोशन उर्फ रोशनलाल पुत्र कल्लूराम निवासी ग्राम द्वारिका थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ ।
बरामदगी –
1 – लूट का 2700/- रूपये नकद
पुलिस टीम – उ0नि0 श्री रोहित कुमार मय हमराह उ0नि0 अमित कुमार सिंह, हे0का0 अमरनाथ यादव, का0 मनोज कुमार थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ व स्वॉट टीम, प्रतापगढ़ ।