पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डॉ0 श्री अनिल कुमार द्वारा निम्नलिखित निरीक्षक/उ0नि0 नागरिक पुलिस का स्थानान्तरण तात्कालिक प्रभाव से उनके नाम के सम्मुख अंकित स्थान पर किया जाता है ।

01. उ0नि0 श्री मुकेश कुमार सिंह, पुलिस लाइन प्रतापगढ़ से थानाध्यक्ष महेशगंज ।
02. उ0नि0 श्री अरुण कुमार चौ0 प्र0 कस्बा, थाना कुण्डा से, थानाध्यक्ष लीलापुर।
03. निरीक्षक श्री अमला सिंह यादव, प्रभारी निरीक्षक थाना महेशगंज से पुलिस लाइन प्रतापगढ़।
04. निरीक्षक श्री नरेन्द्र सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना लीलापुर से क्राइम ब्रान्च ।

प्रतापगढ़ पुलिस एवं अभियोजन की प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप मारपीट संबंधी प्रकरण में मा0 न्यायालय द्वारा 02 अभियुक्तों को सुनाई गई सजा, प्रत्येक अभियुक्त को मा0 न्यायालय द्वारा 2500/- रूपये के अर्थदण्ड से किया गया दण्डित

➡️श्रीमान् पुलिस महानिदेशक महोदय के आदेश के क्रम में चलाये जा रहे “ऑपरेशन कन्विक्शन” को निरन्तर सफल बना रही है प्रतापगढ़ पुलिस

➡️”ऑपरेशन कन्विक्शन” तहत एससी एक्ट व मार पीट के अधि0 के अभियोग में अभियुक्तगण को वैज्ञानिक विवेचना, अचूक साक्ष्य संकलन एवं पुलिस व एडीजीसी की प्रभावी पैरवी के फलस्वरुप दोषी को मिली सजा-

➡️”ऑपरेशन कन्विक्शन” के तहत चिन्हित अपराधों में मा0 न्यायालय स्पेशल जज एससी/एसटी एक्ट जनपद प्रतापगढ द्वारा दोषी अभियुक्तगण 01. मुन्ना सुत भगवतीदीन लोहार 02.अमृतलाल सुत भगवतीदीन लोहार निवासीगण डीह कटरा थाना जेठवारा प्रतापगढ

जनपद प्रतापगढ़ थाना जेठवारा के मुकदमा में दोषसिद्ध का विवरण-

➡️दिनांक 20.11.1992 को अभियुक्तगण 1. मुन्ना सुत भगवतीदीन लोहार 2.अमृतलाल सुत भगवतीदीन लोहार निवासीगण डीह कटरा थाना जेठवारा प्रतापगढ के विरूद्ध अपराध संख्या – 447/1992 धारा 323/504/506 भा0दं0वि0 व 3(1)10 एससी/एसटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया था ।

➡️अभियुक्तगण के विरूद्ध आरोप पत्र दिनांक 12.05.1993 को माननीय न्या0 दाखिल किया गया ।

➡श्रीमान् पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 लखनऊ के आदेश के क्रम एवं श्रीमान् अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन प्रयागराज व श्रीमान् पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र प्रयागराज के पर्यवेक्षण एवं पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन में प्रतापगढ़ पुलिस व अभियोजन की प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप “ऑपरेशन कन्विक्शन” के तहत चिन्हित अपराधों में दोषी अभियुक्तों के विरुद्ध मा0 न्यायालय द्वारा अधिकतम/त्वरित दंडात्मक कार्यवाही हेतु जनपदीय पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

➡पंजीकृत अभियोग में एडीजीसी – श्री सुरेश बहादुर सिंह, विवेचक उ0नि0 श्री अशर्फी लाल व थाना जेठवारा के पैरोकार का0 सत्येन्द्र सिंह की प्रभावी पैरवी के फलस्वरुप दिनांक 21.11.2024 को मा0 न्यायालय स्पेशल जज एससी/एसटी एक्ट जनपद प्रतापगढ द्वारा दोषी 1. मुन्ना सुत भगवतीदीन लोहार 2.अमृतलाल सुत भगवतीदीन लोहार निवासीगण डीह कटरा थाना जेठवारा प्रतापगढ को धारा 323/504/506 में दण्डित किया गया ।

सजा का विवरण-
अभियुक्तगण 1. मुन्ना सुत भगवतीदीन लोहार 2.अमृतलाल सुत भगवतीदीन लोहार निवासीगण डीह कटरा थाना जेठवारा प्रतापगढ को

  • धारा 323 भा0दं0वि0 में प्रत्येक अभियुक्त को 500-500/- रूपये अर्थदण्ड से दण्डित, अर्थदण्ड अदा न करने पर 5-5 दिवस का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा ।
  • धारा 504 भा0दं0वि0 में प्रत्येक अभियुक्त को 1000-1000/- रूपये अर्थदण्ड से दण्डित, अर्थदण्ड अदा न करने पर 15-15 दिवस का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा ।
  • धारा 506 भा0दं0वि0 में प्रत्येक अभियुक्त को 1000-1000/- रूपये अर्थदण्ड से दण्डित, अर्थदण्ड अदा न करने पर 10-10 दिवस का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा ।
    अर्थदण्ड की धनराशि जमा होने पर अथवा अपीलीय न्यायालय के आदेश के अनुपालन में अर्थदण्ड की धनराशि में से आधी धनराशि पीड़िता को दिलाया जावे ।

हत्या के प्रयास के अभियोग से संबंधित 1 वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार-

-प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही जारी-
-थाना हथिगवां पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत हथिगवां नहर चौराहे के पास से 01 वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया-
-दिनांक 14.11.2024 को सुबह सुनियोजित तरीके से हत्या के इरादे से जानलेवा हमला किया गया । जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत किया गया था-

घटना का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 18.11.2024 को थाना हथिगवां पर वादिनी निवासी बक्सी का पुरवा द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया था। वादिनी के पति पर दिनांक 14 नवंबर 2024 को सुबह सुनियोजित तरीके से हत्या करने के इरादे से जानलेवा हमला किया गया । वादिनी का पति जब सुबह पड़ोस में फूल तोड़ने गया था । उसी समय आलोक कुमार मिश्रा पुत्र स्व0 इंद्र दत्त मिश्रा ने गाली-गलौज करते हुए धारदार हथियार से वादिनी के पति के गले पर वार करने का प्रयास किया। जिससे वादिनी का पति को गंभीर रुप ले घायल कर दिया । जिसके संबंध में वादिनी की तहरीर के आधार पर थाना हथिगवां में मु0अ0सं0 239/24 धारा 115 (2)/352/109/351(3) बीएनएस बनाम आलोक कुमार मिश्रा उपरोक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है ।

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री डॉ0 अनिल कुमार द्वारा अभियुक्त वांछित अपराधी की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री संजय राय के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी कुण्डा श्री अजीत सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में थाना हथिगवां के उ0नि0 श्याम बिहारी सिंह मय हमराह का0 विजय कुमार व का0 चन्द्रपाल सिंह द्वारा देखभाल क्षेत्र/ तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त के दौरान, मुखबिर की सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 239/24 धारा 115(2)/352/109/351(3) बीएनएस से संबंधित वांछित 01 अभियुक्त, 1.आलोक कुमार मिश्रा पुत्र स्व0 इन्द्रदत्त मिश्रा निवासी ग्राम बटौआ मजरा परसीपुर थाना हथिगवां जनपद प्रतापगढ़ उम्र करीब 32 वर्ष को थानाक्षेत्र हथिगवां के हथिगवां नहर चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया ।

पूछताछ का विवरण-
अभियुक्त से पूछताछ करने बताया कि मेरे व निवासी बक्शी का पुरवा मजरा परसीपुर के कमलेशचन्द्र मिश्रा के साथ जमीन को लेकर पुराना विवाद है। जिसके कारण मैंने दिनाँक 14.11.2024 को कमलेशचन्द्र मिश्रा को जान से मारने की नियत से लाठी से उनके सिर पर कई बार मारा था । मृत समझकर छोड़कर भाग गया था ।

अभियुक्त का विवरण-
1. आलोक कुमार मिश्रा पुत्र स्व0 इन्द्रदत्त मिश्रा निवासी ग्राम बटौआ मजरा परसीपुर थाना हथिगवां जनपद प्रतापगढ़ उम्र करीब 32 वर्ष ।

पुलिस टीम- उ0नि0 श्याम बिहारी सिंह मय हमराह का0 विजय कुमार व का0 चन्द्रपाल सिंह थाना हथिगवां, प्रतापगढ़

दहेज हत्या के अभियोग से संबंधित 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार किया गया-

-प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही जारी-
-थाना उदयपुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत अमावा पुलिया के पास से 01 वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया-
-वादिनी की पुत्री के ससुरालजन द्वारा वादिनी की पुत्री से दहेज के लिए हत्या करना एवं दहेज की मांग करना व दहेज के लिए प्रताड़ित करने के संबंध में थाना उदयपुर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था-

घटना का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 18.11.2024 को वादिनी ने थाना उदयपुर पर प्रार्थना पत्र दिया कि वादिनी की पुत्री के ससुरालजन पति, जेठानी, सास, ससुर के द्वारा वादिनी की पुत्री को फांसी लगाकर मार डाले ।वादिनी की पुत्री से ससुरालजन दहेज की मांग करते थे व दहेज के लिए प्रताडित करते थे । जिसके संबंध में वादिनी की तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 193/2024 धारा 80/85 BNS व 3/4 DP Act बनाम 04 व्यक्ति नामजद के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था ।

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री डॉ0 अनिल कुमार द्वारा अभियुक्त वांछित अपराधी की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री संजय राय के मार्गदर्शन में क्षेत्राधिकारी लालगंज श्री रामसूरत सोनकर के नेतृत्व में थाना उदयपुर के उ0नि0 सचिन कुमार मय हमराह हे0का0 वहाबुद्दीन द्वारा देखभाल क्षेत्र/ वांछित, वारण्टी अभियुक्त के दौरान, मुखबिर की सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 193/2024 धारा 80/85 BNS व 3/4 DP Act से संबंधित 01 वांछित अभियुक्त योगेश रजक पुत्र रामसजीवन रजक उम्र करीब 27 वर्ष नि०ग्रा० उमरार थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ़ को थाना उदयपुर क्षेत्रान्तर्गत अमावा पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया है ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
योगेश रजक पुत्र रामसजीवन रजक उम्र करीब 27 वर्ष नि०ग्रा० उमरार थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ़ ।

पुलिस टीम-
उ0नि0 सचिन कुमार मय हमराह हे0का0 वहाबुद्दीन थाना उदयपुर, प्रतापगढ़ ।

सामूहिक दुष्कर्म के अभियोग से संबंधित 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार-

➡️प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही जारी-
➡️वादिनी के साथ आरोपीगणों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म, छेड़खानी, मारपीट करने के अभियोग से संबंंधित में 01 वांछित अभियुक्त को थाना मान्धाता क्षेत्रान्तर्गत ग्राम धरमपुर में अभियुक्त के घर के पास से किया गया गिरफ्तार-

घटना का संक्षिप्त का विवरण-
दिनांक 11.10.2024 को वादिनी ने थाना मान्धाता पर प्रार्थना पत्र दिया था कि वादिनी के साथ मारपीट कर छेड़खानी एवं सामूहिक दुष्कर्म किया गया है। जिसके संंबंध में वादिनी की तहरीर के आधार पर थाना मान्धाता पर मु0अ0सं0 153/2024 धारा 115(2), 352, 76, 351(3) 127(2), 70(1) बीएनएस बनाम 03 नामजद व 02 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया था ।

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डाॅ0 अनिल कुमार द्वारा अभियुक्त वांछित अपराधी की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत व अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री दुर्गेश कुमार सिंह एवं क्षेत्राधिकारी रानीगंज श्री विनय प्रभाकर साहनी के कुशल पर्यवेक्षण में थाना मान्धाता के निरीक्षक सुधीर कुमार पाण्डेय मय हमराह का0 सुनील यादव, का0 अंकित कुमार, चालक हे0का0 रतनलाल त्रिपाठी द्वारा देखभाल क्षेत्र/ तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त व विवेचना के दौरान, मुखबिर की सूचना पर थाना मान्धाता पर पंजीकृत मु0अ0सं0 153/2024 धारा 115(2), 352, 76, 351(3) 127(2), 70(1) बीएनएस से संबंधित 01 वांछित अभियुक्त साबित अली पुत्र रज्जब अली निवासी ग्राम धरमपुर थाना मान्धाता, प्रतापगढ़ को थाना मान्धाता क्षेत्रान्तर्गत ग्राम धरमपुर में अभियुक्त के घर के पास से गिरफ्तार किया गया है ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
01- अभियुक्त साबित अली पुत्र रज्जब अली निवासी ग्राम धरमपुर थाना मान्धाता, प्रतापगढ़।

गिरफ्तार करने वाली टीमः-
निरीक्षक सुधीर कुमार पाण्डेय मय हमराह का0 सुनील यादव, का0 अंकित कुमार, चालक हे0का0 रतनलाल त्रिपाठी थाना मान्धाता, प्रतापगढ़ ।

थाना रानीगंज पुलिस द्वारा 01 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार द्वारा अपराधिक क्रिया कलापों में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना रानीगंज के उ0नि0 अमित कुमार सिंह हमराह हे0का0 अमरनाथ यादव देखभाल क्षेत्र/तलाश वांछित वारण्टी अभियुक्त, दबिश के दौरान, केस नं0 963/09, मु0अ0सं0 374/08, धारा 380,411 भादवि थाना जार्ज टाउन प्रयागराज से संबंधित 01 वारण्टी अभियुक्त पप्पू उर्फ रमजान डफाली पुत्र बाबूलाल निवासी ग्राम मिर्जापुर चौराही थाना रानीगंज, जनपद प्रतापगढ़ उम्र 46 वर्ष को उसके घर के पास से गिरफ्तार किया गया ।

अभियुक्त का विवरण-

  1. पप्पू उर्फ रमजान डफाली पुत्र बाबूलाल निवासी ग्राम मिर्जापुर चौराही थाना रानीगंज, जनपद प्रतापगढ़ उम्र 46 वर्ष ।

पुलिस टीम-
उ0नि0 अमित कुमार सिंह हमराह हे0का0 अमरनाथ यादव थाना रानीगंज, जनपद- प्रतापगढ़ ।

कुल 60 लीटर अवैध देशी शराब के साथ 03 अभियुक्त/अभियुक्ता को किया गया गिरफ्तार,

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा अपराधिक क्रिया कलाप में संलिप्त अपराधियों/ अवैध शराब निष्कर्षण/विक्रय के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना लीलापुर पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र/चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्राम हण्डौर से कुल 60 लीटर अवैध देशी शराब के साथ कुल 03 अभियुक्त/अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया ।

1- उ0नि0 अमरेश कुमार यादव मय म0उ0नि0 ज्योति सिंह मय हमराह हे0का0 अजय प्रजापति व म0का0 रंजना भारद्वाज द्वारा देखभाल क्षेत्र/तलाश वांछित वारण्टी अभियुक्त के दौरान दि0 20.11.24 को 01 महिला को 01 अदद पिपिया में 20 लीटर कच्ची अवैध शराब के साथ ग्राम हण्डौर बल्दियान से गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के संबंध में थाना लीलापुर में मु0अ0सं0 417 / 24 धारा 60 आबकारी अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया ।

2- उ0नि0 अमरेश कुमार यादव मय म0उ0नि0 ज्योति सिंह मय हमराह हे0का0 अजय प्रजापति व म0का0 रंजना भारद्वाज द्वारा देखभाल क्षेत्र/तलाश वांछित वारण्टी अभियुक्त के दौरान दि0 20.11.24 को 01 व्यक्ति आशिक जोशी पुत्र जीतलाल जोशी नि०ग्रा० बासूपुर पौडिया थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ को 01 अदद पिपिया में 20 लीटर कच्ची अवैध शराब के साथ हंडौर चौराहा के पास ग्राम हंडौर से गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी/ बरामदगी के संबंध में थाना लीलापुर में मु0अ0सं0 418 / 24 धारा 60 आबकारी अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया ।

3- उ0नि0 अमरेश कुमार यादव मय म0उ0नि0 ज्योति सिंह मय हमराह हे0का0 अजय प्रजापति व म0का0 रंजना भारद्वाज द्वारा देखभाल क्षेत्र/तलाश वांछित वारण्टी अभियुक्त के दौरान दि0 21.11.24 को 01 व्यक्ति राजू कोरी पुत्र मांगू कोरी निवासी ग्राम नागापुर तिलौरी थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ को 01 अदद पिपिया में 20 लीटर कच्ची अवैध शराब के साथ बल्दियान की ओर मुडने वाला खडंजा ग्राम हण्डौर बल्दियान से गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी/ बरामदगी के संबंध में थाना लीलापुर में मु0अ0सं0 419 / 24 धारा 60 आबकारी अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त/ अभियुक्ता का विवरण-
01- राजू कोरी पुत्र मांगू कोरी निवासी ग्राम नागापुर तिलौरी थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ ।
02- आशिक जोशी पुत्र जीतलाल जोशी नि०ग्रा० बासूपुर पौडिया थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ ।
03- 01 महिला।

कुल बरामदगी- कुल 60 लीटर अवैध देशी शराब बरामद ।

पुलिस टीम-
उ0नि0 अमरेश कुमार यादव मय म0उ0नि0 ज्योति सिंह मय हमराह हे0का0 अजय प्रजापति व म0का0 रंजना भारद्वाज थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़ ।

महिलाओं/बालिकाओं को प्रतापगढ़ पुलिस दे रही सुरक्षा कवच

👉मिशन शक्ति फेज -5 अभियान के तहत प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं को निरन्तर किया जा रहा है जागरूक
👉मिशन शक्ति फेज-5.0 अभियान को सफल बनाने के लिए एसपी प्रतापगढ़ द्वारा एएसपी(पूर्वी/पश्चिमी) व नोडल क्षेत्राधिकारी करिश्मा गुप्ता की उपस्थिति में संबंधित शाखा प्रभारियों एवं कर्मियों/एण्टीरोमियो टीम के साथ बैठक कर दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश
👉एएसपी (पूर्वी/पश्चिमी) के नेतृत्व व समस्त क्षेत्राधिकारी के मार्गदर्शन में थानों की एण्टी रोमियो टीम द्वारा चलाया जा रहा जन जागरूकता अभियान
👉गांवों/कस्बों व शिक्षण संस्थानों में जाकर महिलाओं/ बालिकाओं व छात्र-छात्राओं को किया जा रहा जागरूक
👉चौपाल लगाकर ग्रामीणों को किया जा रहा जागरूक, सुनी जा रही हैं उनकी समस्याएं
👉महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा में सरकार द्वारा चलाये गये कल्याणकारी योजनाओं एवं महिला सुरक्षा में क्रियाशील ट्रोल फ्री हेल्पलाइन नम्बरों का दिया जा रहा जानकारी
👉एडीजी जोन, आईजी रेंज महोदय के पर्यवेक्षण में एसपी प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा एण्टी रोमियों टीम को निरन्तर क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर महिलाओं की सुरक्षा में प्रभावी कार्यवाही/ सतर्क निगरानी हेतु दिये गये हैं सख्त निर्देश
👉समस्त थानों की महिला बीट पुलिसकर्मियों व एन्टीरोमियो टीम द्वारा मंदिर, बाजारों, प्रमुख मार्गो आदि स्थानों पर निरन्तर भ्रमणशील रहकर सतर्क दृष्टि बनाये रखते हुए की जा रही है निगरानी/चेकिंग
👉एण्टी रोमियो टीम द्वारा प्रधानाध्यापक व विद्यालय स्टॉफ से संवाद कर छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत सीसीटीवी कैमरों व शिकायत पेटिका लगवाने हेतु किया जा रहा प्रेरित ।

👉 सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहो एवं साइबर क्राइम के बारें में जागरुक कर साइबर हेल्पलाइन नम्बर-1930 सहित विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों यथा- 1090-वीमेन पॅावर लाइन, 181-महिला हेल्प लाइन, 108-एम्बुलेंस सेवा, 1076–मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112-पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098-चाइल्ड लाइऩ, 102-स्वास्थ्य सेवा आदि के विषय मे पुलिस की पाठशाला/चौपाल लगाकर जागरूक किया गया ।

प्रतापगढ़ ।
-मिशन शक्ति फेज-5 अभियान के तहत प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा महिलाओं और बच्चों से संबंधित साइबर क्राइम के पंजीकृत अभियोगों और प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के लिए पहले 10 दिन ऑपरेशन गरुड़ चलाया जाएगा। 11 से 20 दिन में एसिड की अवैध बिक्री और वितरण के विरुद्ध ऑपरेशन शील्ड, 21 से 30 दिन अश्लील सीडी, डीवीडी, किताबें साहित्य सामग्री की जांच, बरामदगी और जब्तीकरण के लिए ऑपरेशन डेस्ट्राय चलाया जाएगा। 31 से 40 दिवस में ऑपरेशन बचपन,-41 से 50 दिन में गुमशुदा बच्चों और बच्चों द्वारा संचालित आश्रय गृहों का निरीक्षण और बरामद बच्चों के पुनर्वास के लिए ऑपरेशन खोज संचालित होगा। 51 से 60 दिवस में महिला स्कूलों और कॉलेजों के आसपास अराजक और अवांछनीय तत्वों और मनचलों के खिलाफ ऑपरेशन मजनू चलाया जाएगा। 61 से 70 दिन नशीले पदार्थ का सेवन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए ऑपरेशन नशा मुक्ति अभियान संचालित किया जाएगा। इसके अलावा मसाज पार्लर और स्पा सेंटरों पर भी नजर रहेगी। 71 से 80 दिवस ऑपरेशन रक्षा और महिला संबंधी क्राइम और सामने आए अपराधी और जेल से बाहर आए अभियुक्तों के खिलाफ, 81 से 90 दिवस ऑपरेशन ईगल के तहत कार्रवाई की जाएगी।

➡️दिनांक 21.11.2024 को अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन, प्रयागराज एवं पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र प्रयागराज महोदय के पर्यवेक्षण एवं पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी दुर्गेश कुमार सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी संजय राय के नेतृत्व व समस्त क्षेत्राधिकारी के निकट मार्गदर्शन में मिशन शक्ति फेज -5 के अन्तर्गत समस्त थाना की एण्टी रोमियों टीम अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील रहकर महिलाओं की सुरक्षा एवं अपराधों की रोकथाम में सार्वजनिक, धार्मिक स्थलों, शॉपिंग मॉल, रेलवे स्टेशनों आदि स्थानों पर संदिग्ध एवं सोहदों की निगरानी की जा रही है । महिलाओं एवं बालिकाओं को जागरूक करने के क्रम में शिक्षण/प्रशिक्षण संस्थानों में जाकर उन्हे गुड टच और बेड टच के बारे में जागरूक किया गया ।

➡️”मिशन शक्ति” फेज-5 अभियान के अंतर्गत जनपद के समस्त थानों की शक्ति दीदी/महिला बीट आरक्षियों/ एण्टीरोमियों टीम द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत बीट/गांव में जाकर चौपाल लगाकर बालिकाओं एवं महिलाओं की शिकायतों की सुनवाई की गयी तथा “मिशन शक्ति” के सम्बन्ध में सभी बालिकाओं/महिलाओं को विस्तृत जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया गया ।

-महिलाओं एवं बालिकाओं की समस्याओं को सुनते हुए उन्हें मनचलों, अराजक तत्वों से निपटने तथा आत्मरक्षा करने के लिए आवश्यक आत्मरक्षात्मक गुण सिखाये गये इसके साथ ही उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बालिकाओं/महिलाओं की सुरक्षा एवं सहायता हेतु संचालित विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों जैसे- 1090-वीमेन पॅावर लाइन, 181-महिला हेल्प लाइन, 108-एम्बुलेंस सेवा, 1076–मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112-पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098-चाइल्ड लाइऩ, 102-स्वास्थ्य सेवा, साइबर हेल्पलाइन 1930 तथा थानों पर स्थापित महिला हेल्प डेस्क के बारे में विस्तृत जानकारी के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण से संबंधित उ0प्र0 शासन की विभिन्न योजनाओं व प्राथमिकताओ के सम्बन्ध में पंपलेट वितरित कर जागरूक किया गया ।

➡️मिशन शक्ति अभियान के तहत जनपद प्रतापगढ़ के समस्त थानों/एण्टी रोमियो टीम द्वारा पुलिस की पाठशाला/ चौपाल लगाकर जागरूकता के क्रम में विभिन्न स्थानों पर वर्तमान में बढ़ रहे साइबर फ्रॉड के सम्बन्ध में जागरुक करते हुए बताया गया कि किसी अन्जान व्यक्ति से अपना ओटीपी शेयर न करें। यदि किसी के साथ साइबर फ्रॉड होता है तो वह तत्काल साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर सम्पर्क कर अपनी शिकायत दर्ज करायें ।

सोशल मीडिया सेल,
जनपद प्रतापगढ़ ।

Facebook Comments