Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072

क्षेत्र में गरीबों के लिए मसीहा से कम नहीं संजय सरोज आए दिन जरूरत मंदो को वितरित कर रहे कम्बल

कंबल वितरण को लोगों ने बताया सराहनीय कदम है जैसे कहा जाता है कि जिसका कोई सहारा नहीं होता उसका ऊपर वाला ही सहारा होता है।एक ओर जहा ठिठुरती ठंढ मे रजाई एवं कम्बल के सहारे घरों में लोग सो जाते है ।लेकिन उसकी जिंदगी कैसे गुजरती होगी जो एक साधारण चादर के सहारे ठंढी रात गुजारते है।असहायो पर सबकी दया नही होती बल्कि ईश्वर जिस पर मेहरबान होते है वही इस तरह के पुन्य (अच्छे)कार्य करते हैं।

संजय सरोज अध्यक्ष प्रतिनिधि नगर पंचायत पृथ्वीगंज ने बताया कि यह कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा। जिन जरूरत मंदो को अभी तक कम्बल नहीं मिला है उनको भी दिया जाएगा और क्षेत्र मेंकोई भी ठंडी में ठिठुरेगा नहीं अलग अलग क्षेत्र में अलाव की भी व्यवस्था नगर पंचायत द्वारा की गई  जो लोगों द्वारा सराहनीय कदम बताया जा रहा है।

प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ जनपद के नगर पंचायत पृथ्वीगंज क्षेत्र में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि संजय सरोज ने एकाएक बढ़ती ठंड को देखते हुए रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड व सड़क के किनारे ठिठुर रहे गरीब असहायों के बीच कंबल वितरण किया। सोमवार की रात स्टेशन मंदिर मस्जिद के बाहर कंपकंपा देने वाली ठंड की रात में असहायों के बीच कंबल वितरण करना एक साहसिक कदम है। जो अपनी जिम्मेदारी समझकर संजय सरोज कर रहे है

पृथ्वीगंज नगर पंचायत क्षेत्र में एक हफ्ते से लगातार जरूरत मंदो को उनके घर जाकर कंबल वितरित किया जा रहा वही पृथ्वीगंज रेलवे स्टेशन पर जा कर अध्यक्ष प्रतिनिधि संजय सरोज अपनी टीम के साथ गरीब असहाय लोगों को दिन में रात में भी कम्बल दे रहे है उनका कहना है की हम कोशिश करेंगे कि ठंडी में ज्यादा से ज्यादा लोगों को बचाया जा सके इस लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को कम्बल दे रहे है अलाव की व्यवस्था कर रहे है सभी सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था है

जहां रात के अंधेरे में जब सारा जहां ठंड से अपने घरों में दुबके हों ऐसी परिस्थिति में असहायों की सुविधा के लिए संजय सरोज अध्यक्ष प्रतिनिधि पृथ्वीगंज घर से  बाहर निकल गरीबों का दर्द समझ सैकड़ाें गरीबों व असहायों के बीच कंबल बांटे सार्वजनिक स्थानों अलाव की व्यवस्था कर रहे कंबल वितरण के दौरान संजय ने कहा कि गरीबों व असहायों को मदद करना मेरी नियती में शामिल है। उन्होंने कहा कि मैंने यह निश्चय किया कि हम हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे जितना हो सके मैं गरीबों असहायों मजलूमों के साथ खड़ा रहूंगा

Facebook Comments