प्रतापगढ़। संवाददाता । थाना पट्टी क्षेत्र में कथित लूट की घटना का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। जांच में खुलासा हुआ कि जिस लूट की खबर फैली थी, वह दरअसल घर की बहू की बनाई गई झूठी कहानी थी। पुलिस ने बहू को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी गए सोने-चांदी के आभूषण बरामद कर लिए हैं।

जानकारी के अनुसार, एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उसकी बहू को बंधक बना के दो अज्ञात व्यक्तियों ने घर में घुसकर लूटपाट की और गहने लेकर फरार हो गए। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जांच शुरू की। घटनास्थल की बारीकी से पड़ताल और बयान दर्ज करने के बाद पुलिस को पूरे मामले में कई विरोधाभास मिले।

जांच आगे बढ़ी तो सच्चाई सामने आ गई — घर में किसी बाहरी व्यक्ति ने लूट नहीं की थी बल्कि बहू ने ही अपने ही परिवार के गहनों पर हाथ साफ किया था। पकड़ी गई बहू ने पूछताछ में बताया कि उसने सोशल मीडिया पर चोरी की घटनाएं देखकर उसी तर्ज पर नकली लूट की कहानी रची। पति और सास के घर से बाहर होने पर उसने जेठ के कमरे में रखे बक्से का ताला तोड़कर गहने निकाल लिए और शोर मचाकर लूट का नाटक कर दिया।

अगले दिन परिवार के अन्य सदस्य घर पहुंचे तो शक गहराया। इसी बीच पुलिस की गहन पूछताछ में मामला खुल गया। शनिवार को पुलिस ने बहू को भरोखन नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने उसके पास से एक बड़ा मंगलसूत्र, एक छोटा मंगलसूत्र, झुमका, अंगूठी, पायल, छागल और बिछिया बरामद की है। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि गहनों को छिपाने जा रही थी तभी पुलिस ने पकड़ लिया।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह घटना इस बात की मिसाल है कि कभी-कभी अपराध घर के अंदर से ही जन्म लेते हैं। पुलिस ने बताया कि जिले में इस तरह की भ्रामक घटनाओं पर सख्त निगरानी रखी जा रही है।

Facebook Comments