पारिवारिक विवाद को लेकर मारपीट करने के दौरान एक बुजुर्ग की हत्या करने वाले दो आरोपियों को रानी पुलिस ने उनके घर के पास से गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया आपको बता दें रानीगंज रामगढ़ बभन मई में बीते 17 मार्च को एक बुजुर्ग उमेश ओझा उनके भतीजे हितेश ओझा चचेरे भाई को उनके ही पड़ोस के रहने वाले कुछ लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया था घटना के आधा घंटा पहले पुलिस दोनों बच्चों को समझ कर लौटी थी और सुबह थाने पर बुलाया भी था मारपीट में घायल उमेश ओझा का इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ में मौत हो गई थी इसके बाद रात में ही उनका हसन का पोस्टमार्टम हुआ और सुबह परिजन अंतिम संस्कार के लिए प्रयागराज ले गए वहां से लौट के बाद तीन नाम जद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया तो पुलिस हरकत में आई और नाम जड़ दो आरोपियों को पड़कर जेल भेज दिया मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है देखें पुलिस द्वारा प्रेस नोट में क्या कुछ बताया गया है
प्रेस नोट दिनांक 19.03.2025
थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डाॅ0 अनिल कुमार का अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ कड़ा जारी
➡️हत्या के अभियोग से संबंधित 02 वांछित अभियुक्त/अभियुक्ता गिरफ्तार
➡️थाना रानीगंज पुलिस द्वारा थानाक्षेत्र रानीगंज के भागीपुर देवासा मोड़ के पास से 02अभियुक्त/अभियुक्ता को किया गया गिरफ्तार
घटना का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 17-03-2025 को थाना रानीगंज क्षेत्रांतर्गत ग्राम रामगढ़ बभनमई में टीन शेड/रास्ते के विवाद को लेकर आरोपियों द्वारा वादी के पिता को मारपीट कर घायल कर देना व जिससे घायल की मृत्यु हो गई । जिसके सम्बन्ध में वादी की प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना रानीगंज पर मु0अ0सं0 68/2025 धारा 3(5)/352/109(1)103(1) भा0न्या0सं0 बनाम नामजद 03 अभियुक्त/अभियुक्ता के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था।
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा अभियुक्त वांछित/ वारण्टी अपराधी की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री दुर्गेश कुमार सिंह एवं क्षेत्राधिकारी रानीगंज श्री विनय प्रभाकर साहनी के कुशल पर्यवेक्षण में थाना रानीगंज प्रभारी निरीक्षक श्री आदित्य कुमार सिंह मय हमराह उ0नि0 श्री अमित कुमार सिंह, का० प्रदीप कुमार, म0का0 प्रियंका कुशवाहा, का0 देवेन्द्र सिंह, का0 नारायण निषाद द्वारा देखभाल क्षेत्र, विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान थाना रानीगंज के मु0अ0सं0 68 / 2025 धारा 3(5)/352/109(1)103 (1) भा0न्या0सं0 से संबंधित वाँछित 02 अभियुक्त/अभियुक्ता 01. विनीत कुमार ओझा उर्फ राजकुमार पुत्र स्व0 रवीन्द्र नाथ ओझा निवासी ग्राम रामगढ़ बभनमई थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़, 2. रिचा ओझा उर्फ ऋचा पत्नी बृजेश ओझा निवासी ग्राम बभनमई रामगढ़ थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ को मूखबिर की सूचना पर थानाक्षेत्र रानीगंज के भागीपुर देवासा मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त/अभियुक्ता का विवरण-
- विनीत कुमार ओझा उर्फ राजकुमार पुत्र स्व0 रवीन्द्र नाथ ओझा निवासी ग्राम रामगढ़ बभनमई थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ ।
- रिचा ओझा उर्फ ऋचा पत्नी बृजेश ओझा निवासी ग्राम बभनमई रामगढ़ थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का नाम-
प्रभारी निरीक्षक श्री आदित्य कुमार सिंह मय हमराह उ0नि0 श्री अमित कुमार सिंह, का० प्रदीप कुमार, म0का0 प्रियंका कुशवाहा, का0 देवेन्द्र सिंह, का0 नारायण निषाद थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ ।