इस तस्वीर को अपने घरों में टांग लीजिए,
यह तस्वीर आपकी आने वाली पीढ़ियों के काम आऐगी। यह तस्वीर उन उपद्रवियों के मां बाप को जरूर भेजिए जिनकी ‘औलादों’ ने मासूम बच्चों को अनाथ बना दिया है। यह मामूली तस्वीर नहीं है। इसी तस्वीर वाले देश ने विक्रम लैंडर अंतरिक्ष में भेजा था कि ताकि वहां से अच्छी अच्छी तस्वीर खींची जा सकें। विक्रम लैंडर तो अंतरिक्ष में खो गया लेकिन दिल्ली ने यह तस्वीर खींची है। यह तस्वीर उस दौर के राष्ट्रवाद का वीभत्स चेहरा है जिसमें एक विचारधारा विशेष एक धर्म विशेष के लोगों अलावा बाक़ी सब देशद्रोही हैं। यह तस्वीर अहम है, बहुत अहम है। कल जब आपका बच्चा बड़ा होकर ह्वाटसप यूनीवर्सिटी में दाख़िला लेगा तब उसे यह तस्वीर दिखाकर कहना कि बेटा क्या बनना चाहते हो? ऐसा उपद्रवी बनना चाहते जो मासूमों को अनाथ बनाए? तब हो सकता है कि वह अपना इरादा बदल दे, यह तस्वीर इसलिये ज़रूरी है कि इंसानी शक्लो सूरत वाला कोई उपद्रवी गिरोह जब अपना दिमाग़ी रूप से अपाहिज़ हो जाता है तब ऐसी ही तस्वीरें सामने आतीं हैं। भविष्य के भारत में ऐसी तस्वीरों की संख्या न बढ़े इसलिये यह तस्वीर संभाल कर रखिए, ताकि सनद रहे..! ( लेखक:वसीमअकरम त्यागी)

Facebook Comments