मॉरीशस के राष्ट्रपति ने किये श्री गलता गद्दी के दर्शन, महाराज जी से लिया आशीर्वाद, पूजा अर्चना व दान पुण्य किया।
उत्तर भारत की प्रमुख श्री वैष्णव पीठ श्री गलता जी में मॉरीशस के राष्ट्रपति ने सपरिवार दर्शन किये। माननीय राष्ट्रपति जी ने गलतापीठाधीश्वर स्वामी अवधेशाचार्य जी महाराज के चरण छूकर आशीर्वाद लिया। तत्पश्चात श्रीनिवास भगवान के समक्ष तुसली-पुष्प अर्चना कर मॉरीशस राष्ट्र की उन्नति, सुख-शान्ति व समृद्धि की कामना की। गलतापीठाधीश्वर स्वामी अवधेशाचार्य जी महाराज जी व युवराज स्वामी राघवेन्द्र ने श्री गलता जी स्थित सभी मंदिरों के दर्शन करवाये।
राष्ट्रपति जी ने प्राचीन हनुमान मंदिर व अखण्ड ज्योति के दर्शन भी किये। महाराज जी ने माननीय राष्ट्रपति जी को दुपट्टा व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया व प्रसाद दिया।
इसके पश्चात माननीय राष्ट्रपति जी युवराज स्वामी राघवेन्द्र के साथ सूर्य कुण्ड पर गए, पवित्र गालव गंगा के जल का आचमन किया। कुण्ड के समीप प्राचीन शिवालय का माननीय राष्ट्रपति जी ने सपरिवार जलाभिषेक किया।
माननीय राष्ट्रपति जी लगभग 3 घण्टे श्री गलता जी में रहे,
इसके उपरान्त राष्ट्रपति जी ने पयोहारी बाबा की गुफा में जाकर दर्शन किये व लगभग 15 मिनट बैठकर ध्यान किया।
माननीय राष्ट्रपति जी लगभग 3 घण्टे श्री गलता जी में रहे, यहाँ के इतिहास व आध्यात्मिक महत्व को जानकर अत्याधिक प्रभावित हुए। राष्ट्रपति जी ने गायों को हरा चारा भी डाला व प्रसादी ग्रहण की।
इस अवसर पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।