अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में कर्बला शाहीन बाग में महिला हैंडमेड बाजार सजाया गया और फैंसी ड्रेस मैं झांसी की रानी रज़िया सुल्तान नेहरू या भगत सिंह नजर आए

जयपुर कर्बला रामगढ़ रोड स्थित पिछले 25 दिनों से चल रहा है 8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में हैंडमेड मार्केट भी लगाया गया इस मार्केट में महिलाओं ने अपने हुनर को पेश किया आर्टिफिशियल ज्वेलरी अपने हाथों से बनाई हुई वेस्ट कपड़ो से बनाए हुए कुशन कवर लेडिस सूट्स छोटे बच्चों के कुरेशिया से बने हुए मोजे टोपी और कुरेशिया की द्वारा बनाए गए पर्स प्लास्टिक थैलियों से बनाया पर्स आदि सामान सजाए गए
तो बच्चों ने फैंसी ड्रेस में अलग-अलग रोल अदा किये कोई झांसी की रानी तो कोई रजिया सुल्तान कोई भगत सिंह तो कोई अरब बन कर आए इसके अलावा स्कूल की लड़कियों ने मुशायरा में भाग लिया और अपने जज्बाती शेअर पढे

कार्यक्रम की कन्वीनर डॉ नीलोफर ने बताया हैंड मेड बाजार लगातार लगा रहेगा इसके जरिए से जिन महिलाओं ने अपने द्वारा सामान बनाए हैं उनको बेच कर उसका पैसा उन्हें दिया जाएगा क्योंकि वो लोग शाहीन बाग आने से पहले अपनी जीविका उपार्जन के लिए काम करती हैं इसलिए जो सामान उन्होंने बनाएं उन्हें हैंडमेड मार्केट में सजा कर बेचा जाएगा जिससे उन्हें आर्थिक लाभ भी प्राप्त होगा

Facebook Comments