रायपुर। ट्रेन में सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार आगामी एक महीने तक उत्तर रेल डिवीज़न से होकर चलने वाले करीब दर्जन ट्रेन प्रभावित रहेंगे। उतर रेलवे के लखनऊ रेल मंडल इलाहाबाद- फाफामऊ रेलवे स्टेशनों के बीच दोहरीकरण एवं आधुनिकीकरण का कार्य करने के लिए दिनांक 16 मार्च से 07 अप्रैल 2020 तक किया जायेगा।
इसी प्रकार पूर्वोत्तर रेलवे के बनारस रेलवे मंडल में भी दोहरीकरण का कार्य दिनांक 25 मार्च से 08 अप्रैल 2020 तक किया जायेगा। इसके फलस्वरूप कुछ एक्सप्रेस गाडियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। इसी प्रकार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली कुछ गाडियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।
विस्तार पूर्वक जानकारी –
रदद होने वाली गाड़ियांः-
1. दिनांक 15 मार्च से 07 अप्रैल, 2020 तक छपरा से चलने वाली 15160 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस रदद रहेगी।
2. दिनांक 16 मार्च से 08 अप्रैल, 2020 तक दुर्ग से चलने वाली 15150 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस रदद रहेगी।
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियांः-
1. दिनांक 19, 26 मार्च, 2020 एवं 02 अप्रैल, 2020 को दुर्ग से चलने वाली 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग इलाहाबाद छिवकी-जिवनाथपुर-बनारस-शाहगंज हेकर चलेगी।
2. दिनांक 21, 28 मार्च, 2020 एवं 04 अप्रैल, 2020 को नौतनवा से चलने वाली 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग शाहगंज-बनारस-जिवनाथपुर-इलाहाबाद छिवकी हेकर चलेगी।
3. दिनांक 03, 04, 06 एवं 07 अप्रैल, 2020 को बरौनी से चलने वाली 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग बलिया-मऊ जंक्शन-शाहगंज हेकर चलेगी।
4. दिनांक 02, 03, 05 एवं 06 अप्रैल, 2020 को गोंदिया से चलने वाली 15232 गोंदिया- बरौनी एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग शाहगंज-मऊ जंक्शन-बलिया हेकर चलेगी।
5. दिनांक 04 अप्रैल, 2020 को दुर्ग से चलने वाली 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग शाहगंज-मऊ जंक्शन-बलिया हेकर चलेगी।

Facebook Comments