प्रतापगढ़। रानीगंज तहसील भीड़ भाड़ के लिए मशहूर क्षेत्र है। लखनऊ वाराणसी हाइवे पर स्थित इस बाजार में रविवार सुबह 7 बजे से पसरा हुआ है सन्नाटा। जो शाम तक चलता रहा शाम को लोगो ने सभी सुरक्षा कर्मी डॉक्टरों मीडिया कर्मियों का स्वागत किया पूरा दिन उपजिलाधिकारी रानीगंज क्षेत्राधिकारी रानीगंज थाना अध्यक्ष भारी पुलिस बल के साथ रानीगंज के सभी बाजारों में भ्रमण करते रहे लोगो से अपील भी करते रहे क्षेत्र के लोगो ने भी पुरज़ोर जनता कर्फ्यू का समर्थ किया और लोगो से अपील भी करते रहे

लोग खुद को सुबह से घरों मे किए हैं कैद। प्रधानमंत्री के आवाह्न का कर रहे हैं सम्मान ।पूरी तरह से दुकाने बंद। बाजारवासियों और क्षेत्र वासियों द्वारा प्रशासन का किया जा रहा सहयोग सराहनीय है। पुलिस की अपील का पूरे क्षेत्र में दिखा असर जनता कर्फ्यू का शत् प्रतिशत हुआ है पालन।

सब से ज्यादा दिक्कत प्रदेश से आने वाले मुसाफिरों को हुआ वाहनों का संचालन बंद होने से वे अपनी मंजिल तक नही पहुँच पा रहे

Facebook Comments