सिर्फ एक वायरस ने दुनिया भर के तमाम इंसानों को एक कर दिया। छोटी छोटी बातों पर लड़ने वाली तमाम क़ौमों को एकजुट करके बता दिया कि इस धरती पर सभी इंसानों का दुःख दर्द एक सा है। अब वो चाहे गोरी चमड़ी वाला हो या काली चमड़ी वाला, वो हिंदू हो या मुसलमान, वो सिख हो या ईसाई या फिर नास्तिक ही क्यों न हो। आज सभी इस दुःख की घड़ी में मिलजुल एक वायरस से लड़ रहे हैं।

किसी से धर्म/जाति/रंग/नस्ल की वजह से नफरत करने वालों के लिए ये एक अच्छी सीख है। मोहब्बत के दम पर ये दुनिया आजतक टिकी हुई है। प्रेम कीजिए, नफरत को आज ही त्याग दीजिए।

Majid Majaz ✍️

Facebook Comments