मुरादाबाद। सांसद डॉ0 एस0 टी0 हसन अपने आवास पर बनाए गए जनता दरबार में गरीब मरीजों का नि:शुल्क इलाज कर रहे हैं।डा• एस टी हसन मुरादाबाद समाजवादी पार्टी से सांसद हैं, इस महामारी में अपने आवास पर मरीजों का निशुल्क इलाज़ कर रहे हैं,और डाॅ• एस टी हसन ने लोगों व खास कर डाक्टरों से अपील भी की है कि, इस वक्त चल रही विषम परिस्थितियों में सभी लोगों को चाहिए कि वह अपने अपने स्तर से सभी परेशान हाल लोगों की मदद करें।

Facebook Comments