मौलाना कल्बे जवाद ने कोरोना पर सभी लोगो को दिया मशवरा

लोग एहितयात से काम लें इस्लामिक गैदरिंग से करें परहेज़

अगर ये मर्ज फैल गया तो 130 करोड़ की आबादी में आउट ऑफ कंट्रोल हो जाएगा

जो तरक्की वाले मुल्क है जब उनसे कंट्रोल नहीं हो रहा है तो यहां उसका नतीजा बहुत बुरा होगा

सभी धर्म गुरुओ से गुजारिश है कि वो सबको रोके

इस्लाम और कुरान का हुक्म है कि अपने को हलाकत में मत डालो, अपने को भी बचाओ दुसरो को भी बचाओ

सभी धर्म मिलकर अब कोई त्योहार न मनाए, लोगो को घर के अंदर रखें — मौलाना कल्बे जवाद

Facebook Comments