https://youtu.be/QBprI2NgQAQ
नई दिल्ली ।कोरोना महामारी सामने आने के बाद केंद्र सरकार अब भविष्य के लिहाज से हर तरह की तैयारियां करने में जुट गई है, जिससे आगे इस तरह के हालात बनने पर स्वास्थ्य तैयारियां कहीं सेभी कमजोर न लगें। यही वजह है कि केंद्र सरकार ने राज्यों के साथ मिलकर इस पर काम करना शुरू कर दिया है। इस मकसद को पूरा करने के लिए मोदी सरकार ने 15 हजार करोड़ रुपये के बड़े पैकेज का ऐलान भी किया है। केंद्र सरकार की तरफ से राज्यों को चिट्ठी लिखकर इसकी शुरुआत की गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से एनएचएम की मिशन डायरेक्टर वंदना गुरुनानी ने सभी राज्यों को एक चिट्ठी लिखी है। इसमें कहा गया है कि केंद्र सरकार ने 15 हजार करोड़ रुपये के इंडिया कोविड 19 इमर्जेंसी रिस्पॉन्स एंड हेल्थ सिस्टम प्रीपेयर्डनेस पैकेज को मंजूरी दे दी है। यह प्रोजेक्ट केंद्र सरकार की तरफ से 100 फीसदी फंडेड होगा। जानकारी के मुताबिक प्रोजेक्ट तीन अलग-अलग फेजेस में लागू किया जाएगा। जनवरी 2020 से मार्च 2024 के बीच तीन अलग-अलग फेज में इसे लागू किया जाएगा। कोविड- 19 इमरजेंसी रिस्पॉन्स के तहत राज्यों में हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को बड़े पैमाने पर मजबूत करने का काम किया जाएगा।