दांदूपुर रेलवे स्टेशन पर असुविधा ही असुविधा
-लखनऊ- वाराणसी रूट पर स्थित उक्त स्टेशन पर यात्रियों को बैठने के लिए न ही व्यवस्था और न ही पीने के लिए सुद्ध पानी
– एक ही प्लेटफार्म होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है ।
जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है इलाके के लोग कई बार स्टेशन पर सुविधा बढ़ाये जाने की मांग की लेकिन नतीजा शून्य रहा ।
मुख्यालय से दांदूपुर रेलवे स्टेशन 18 की. मी. दूरी पर है स्टेशन से राणीगंज तहसील ,जामताली बिरापुर, गौरा , देलहूपुर , दूर्गागंज, आदि इलाके के लोग सफर करते है प्रतिदिन दर्जनों ट्रेनों का ठहराव है
जिससे प्रतिदिन हजार यात्री आते जाते है । स्टेशन की वार्षिक आय लगभग 50 लाख से अधिक है इसके बावजूद स्टेशन पर बुनियादी सुविधाओ का अभाव है यात्रियों को बैठने के लिए एक छोटा सा टीन शेड बनाया गया है जिसमे बैठने के लिए यात्रियों को प्रयाप्त सुविधा नही टीन शेड में बारिश में पानी टपकता है न तो लाइट लगी और न ही पंखा गर्मी में यात्रियों को पेड़ के नीचे बैठ के ट्रैन का इन्तेजार करना पड़ता है
स्टेशन पर एक भी शौचालय का निर्माण नही कराया गया है ऐसे में यात्रियों को दैनिक क्रिया करने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ता है स्टेशन पर प्येजल के लिए दो हैंड पंप लगे है लेकिन आये दिन ख़राब ही रहते है। जैसे ही शाम होता है पूरा स्टेशन परिसर अंधेरे में सराबोर हो जाता है जिससे आपराधिक वारदातों की असंका बनी रहती है जिससे मुसाफिर दहसत में रहते है ।
रानीगंज के तस्लीम आरिफ, जाबिर अली एडवोकेट, संजय सिंह ,मनोज कुमार,जैद आदि का कहना है कि …!
एक ही प्लेटफार्म होने की वजह से यात्रियों को चढ़ने वा किडनी में दिक्कत होती है ट्रेन से उतरते कई बार बुजुर्ग वह बच्चे गिरकर घायल भी हुए हैं (तस्लीम आरिफ)
तहसील मुख्यालय के स्टेशन पर टिकट बुकिंग की व्यवस्था नहीं है आरक्षण टिकट बुक कराने के लिए लोगों को जिला मुख्यालय जाना पड़ता है(जाबिर अली )
स्टेशन पर पेयजल शौचालय की व अन्य सुविधा की कमी लोगों को करती है क्षेत्रीय प्रतिनिधि वाह सांसद को पहल करनी चाहिए (संजय सिंह)
स्टेशन पर पंजाब मेल इंटरसिटी सहित अन्य ट्रेनों का ठहराव नहीं है संबंधित ट्रेन से यात्रा करने के लिए लोगों को जिला मुख्यालय जाना पड़ता है(मनोज कुमार पटेल)
रानीगंज तहसील मुख्यालय के साथ नगर पंचायत भी है जबकि स्टेशन का नाम दादूपुर है जिससे नए यात्री भ्रमित होते हैं स्टेशन का नाम रानीगंज होना चाहिए(मो जैद)