सीढ़ी चढ़ रहे ड्राइवर से छीना बैग,पीछा करने पर की फायरिंग। वारदात स्थल पर मिले खोखे…!!!

यूपी के प्रतापगढ़ में बेखौफ बदमाशों ने बुधवार सुबह फिल्मी स्टाइल में लूट की घटना को अंजाम दिया। कंधई थाना क्षेत्र के मंगरौरा बाजार में सुबह करीब 9 बजे बाइक सवार बदमाश कारोबारी के ड्राइवर से 15.90 लाख रुपये भरा बैग उस समय लूट लिया, जब वह सीढ़ी चढ़ रहा था। पीछा करने पर बदमाशों ने कारोबारी पर फायर भी किया। जानकारी मिलने पर भारी पुलिस के साथ एसपी प्रतापगढ़ शिव हरी मीणा भी मौके पर पहुँच गए…!!!

कंधई इलाके के मंगरौरा बाजार निवासी अमरजीत चौरसिया राइस मिल संचालित करने के साथ ही गल्ले और शराब का भी कारोबार करते हैं। वह बुधवार सुबह करीब 9 बजे जिला मुख्यालय अपने शहर आवास से मंगरौरा बाजार स्थित अपने कार्यालय पहुंचे। अमरजीत चौरसिया फॉर्च्यूनर गाड़ी से उतरकर लघुशंका के लिए चले गए। उनका ड्राइवर सूबेदार पटेल रुपए से भरा बैग सड़क किनारे पहली मंजिल पर बने ऑफिस में ले जाने लगा। जैसे वह 3 सीढ़ी चढ़ा था कि काली पल्सर से आए दो नकाबपोश बदमाशों ने असलहा सटाकर रुपए से भरा बैग लूट लिए। वारदात को अंजाम देकर बेखौफ बदमाश पट्टी की ओर भागे…!!!

घटना देख रहे अमरजीत चौरसिया ने फॉर्च्यूनर गाड़ी से उनका पीछा कर लिया। बाजार के अन्य सहयोगी लोग भी बदमाशों का पीछा किया,परन्तु बदमाशों को पकड़ पाने में असफल रहे। बदमाशों ने पीछा कर रहे लोगों को भयभीत करने के लिए उनके ऊपर फायर भी झोंका। हालांकि कि पीछा कर रहे लोगों को गोली नहीं लगी।बदमाशों ने ड्राइवर सूबेदार पटेल को धमकाने के लिए एक हवाई फायर कर पट्टी की ओर भाग निकले। व्यापारी अमरजीत चौरसिया ने बताया कि उनके बैग में 15.90 लाख रुपए थे। लूट, हत्या और डकैती की ये एक सप्ताह में चौथी बड़ी घटना है। प्रतापगढ़ में पूरी तरह जंगलराज कायम है। कोई भी ब्यक्ति कहीं भी सुरक्षित नहीं है। न घर में न बाहर। न शॉप में न ऑफिस में…!!!

सूचना मिलने पर कंधई, पट्टी, कोहंडौर पुलिस के साथ ही एएसपी पूर्वी सुरेंद्र द्विवेदी और एसपी शिव हरी मीणा भी पहुँच गए। एसपी ने व्यापारी और उसके ड्राइवर से 15 मिनट तक बंद कमरे में पूछताछ की। एएसपी ने बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे से बदमाशों का फुटेज लिया। एसपी शिवहरि मीणा ने बताया कि सीसीटीवी से बदमाशों को चिन्हित किया जा रहा है। संदिग्ध बदमाशों की तलाश में दबिश के लिए पुलिस टीमें गठित की गई हैं। प्रतापगढ़ में नवागन्तुक एसपी शिव हरी मीणा के आते ही उन्हें लगातार सलामी पर सलामी दे रहे हैं और एस पी साहेब किं कर्तब्य विमूढ़ वाली स्थिति में हैं…!!!

Facebook Comments