प्रतापगढ़। 01074 प्रतापगढ़ से लोकमान्य तिलतक टर्मिनल सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन- ये ट्रेन 2 फरवरी से हफ्ते में दो दिन गुरुवार और मंगलवार को प्रतापगढ़ से दोपहर 1.50 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 5.30 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। अपने रूट पर ये ट्रेन अमेठी, रायबरेली, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, उरई, झांसी, भोपाल, भुसावल, नासिक रोड, कल्याण जंक्शन और ठाणे रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी द्वितीय श्रेणी, एसी तृतीय श्रेणी, स्लीपर क्लास और सेकेंड क्लास के डिब्बे हैं
01073 लोकमान्य तिलक टर्मिनल – प्रतापगढ़ जंक्शन सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन- ये ट्रेन हफ्ते में दो दिन चलेगी। लोकमान्य तिलक टर्मिनल से ये गाड़ी 31 जनवरी 2021 से हर मंगलवार और रविवार को शाम 16.25 बजे चलेगी और अगले दिन शाम 19.35 बजे प्रतापगढ़ जंक्शन पर पहुंचेगी। इस ट्रेन में एसी द्वितीय श्रेणी, एसी तृतीय श्रेणी, स्लीपर क्लास और सेकेंड क्लास के डिब्बे हैं। अपने रूट पर ये गाड़ी ठाणे, कल्याण, नासिक रोड भुसावल, भोपाल, झांसी, उरई, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, रायबरेली और अमेठी रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी।