कोरोना का भारत में आगमन हो चुका है इस महामारी नें लगभग पूरी दुनिया में डर पैदा कर दिया है!!
लेकिन सवाल ये है कि क्या ये वाकई में जानवर से पैदा हुआ वायरस है मुझे तो यक़ीन नहीं होता चाइना कुछ तो बड़ा करने वाला था जो नहीं हुआ और तवाही मच गई!
हो सकता है चाइना कोई जैविक बम बना रहा हो उसके फेल हो जाने के कारण ये तबाही मची हो और अब दुनिया से छुपाने के लिए जानवरों का सहारा लिया जा रहा है कुछ तो हुआ है जो चाइना बता नहीं पा रहा है अभी तक !
चाइना और पूरी दुनिया इस वायरस की दवा किउ नहीं बना पाई अभी तक? जो डॉक्टर साइंटिस्ट मुर्दे में जान डालने के अलावा सारी बीमारियों का इलाज करते हो, किसी अंग के खराब होने के बाद बदल देते हों इंसानों का काम रिबोट से करा लेते हों वो एक छोटे से वायरस की दवा ईजाद नहीं कर पा रहे हैं ये भी कमाल है ना!!
अपनी ताकत और हुकूमत को बड़ा करने के लिए हम उन्हीं इंसानों के जान के दुश्मन बन बैठे हैं जिनपर हम हुकूमत करना चाहते हैं!
आज नहीं तो कल सच ज़रूर दुनिया के सामने आएगा लेकिन जो नुख्सान इंसानों का हो रहा वो वापस नहीं आयेगा!!
ताकतवर बनने की सनक में कुछ देश एक दिन पूरी दुनिया के लिये खतरा बन जायेंगे जितना जल्दी इसे रोका जाय उतना अच्छा होगा इंसानी जिंदगी के लिए वरना जानवरों से भी खतरनाक मौत के लिए तैयार रहिये!!
ये मेरे अपने निजी बिचार है
#jabedkhan