नई दिल्ली। भारत सरकार की वित्त मंत्री ने आज संसद में वित्तीय वर्ष 2021 2022 के लिए बजट पेश किया।वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सीधा टैक्‍स देने वालों को आम बजट 2021 में कोई राहत नहीं दी है। सरकार ने शराब, काबुली चना, मटर, मसूर की दाल समेत कई उत्‍पादों पर कृषि इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर सेस लगाने की भी घोषणा की है। वित्‍त मंत्री ने इस साल कस्‍टम्‍स में 400 से ज्‍यादा छूटों की समीक्षा करने का प्रस्‍ताव दिया है। वित्‍त मंत्री ने अप्रत्‍यक्ष करों में बदलाव की घोषणा की है। कई तरह के कच्‍चे माल पर कस्‍टम ड्यूटी बढ़ा दी गई है। कुछ स्‍टील उत्‍पादों पर ड्यूटी हटा दी गई है। इसके अलावा कॉपर स्‍क्रैप पर ड्यूटी घटाकर 2.5 कर दिया गया है। मोबाइल्‍स के कुछ पार्ट्स पर अब 2.5 ड्यूटी चुकानी होगी। आइए जानते हैं बजट के बाद क्‍या महंगा और क्‍या सस्‍ता होने वाला है।

महंगा,कॉटन,सिल्‍क,प्‍लास्टिक,लेदर,इलेक्ट्रॉनिक्‍स आइटम्‍स,ऑटो पार्ट्स,सोलर प्रॉडक्‍ट्स,मोबाइल,चार्जर,इम्‍पोर्टेड कपड़े,रत्‍न (जवाहरात),LED बल्‍ब,फ्रिज/एसी,शराब

सस्ता, नायलॉन के कपड़े,लोहा,स्‍टील,कॉपर आइटम्‍स,सोना,चांदी,प्‍लेटिनम

कृषि सेस भी लगाया गया, बढ़ेंगी कीमतें
बजट 2021 में वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि कुछ सामानों पर (कृषि अवसंरचना विकास उपकर) लगाया जाएगा जिसका लाभ किसानों को दिया जाएगा। लोन के 1.5 लाख रुपए तक की राशि पर ब्याज पर छूट की स्कीम एक साल बढ़ा दी गई है।

Facebook Comments