प्रतापगढ़। सांगीपुर थाना क्षेत्र के पूरे बैसल पुरवा थानाध्यक्ष को मुखबिर की सूचना पर राजमतीपुर के जंगल में छापा मार कर मौके से ट्रक में लदे गोवंश के लिए ले जा रहे बैल व आलू धान आदि बरामद किया।
जनपद के थाना सांगीपुर से व0उ0नि0 दूधनाथ यादव मय हमराह द्वारा चेकिंग/गस्त के दौरान मिली सूचना पर थानाक्षेत्र सांगीपुर के पूरे बैसल का पुरवा, राजमतीपुर के जंगल से एक 14 टायरा ट्रक नं0 यूपी 62 टी 6767 को बरामद किया गया जिस पर गोवंश लादे जा रहे थे, मौके से बरामद ट्रक से क्रूरतापूर्वक बांधकर लादे गयेे 05 राशि गोवंश व पास में ट्रक में लादने के लिये पेड़ से बांधे गये 03 राशि गोवंश, 25 बोरी आलू तथा 41 बोरी धान की भूंसी बरामद किया गया। पुलिस से बचने के लिये अभियुक्तों द्वारा ट्रक के ऊपरी हिस्से में आलू व धान की भूंसी से भरी बोरिया लादी गई थी। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 22/21 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधि0 व धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है।