UP Panchayat Chunav: राजा भैया के गढ़ में राज्य निर्वाचन आयोग की पैनी नजर, 14 मतदान केंद्रों से हटाए गए बूथ

प्रतापगढ़. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में आने वाले दिनों में होने वाले पंचायत चुनाव (UP Panchayat Chunav) को लेकर प्रशासन की तैयारी युद्धस्तर पर चल रही है. इसी क्रम में राज्य निर्वाचन आयोग ने जिले में ऐसे सभी मतदान केंद्रों से बूथ हटाने को कहा है जहां छह से अधिक बूथ है. जिसके बाद से जिला निर्वाचन अधिकारी ऐसे सभी मतदान केंद्रों की डिटेल खंगाल रहे हैं. निर्वाचन अधिकारी ने अब तक 14 मतदान केंद्रों पर छह से अधिक बूथ पाए है, जिन्हें तत्काल ही आसपास के दूसरे  मतदान केंद्रों पर शिफ्ट कराया जा रहा है
प्राथिमिक विद्यायल मझिलगाव में 7 बूथ है, प्राथिमिक विद्यालय जमेठी में 7, प्राथिमिक विद्यालय रैयापुर 7, प्राथिमिक विद्यालय रहवई 7, इंटर कालेज हथिगवां 9 बूथ, प्राथिमिक विद्यालय बिसहिया 7, साधन सहकारी समिति आठ बूथ, जूनियर हाइस्कूल रायगढ़ 7, इंटर मिडियट कॉलेज ढिगवस 7, प्राथिमिक विद्यालय मंगापुर 7, इंटर कालेज बिहार 8 ,प्राथिमिक पाठशाला सबलगढ़ 8. जिले में सबसे अधिक बूथ प्राथिमिक विद्यालय मधुपुर कधई मतदान केंद्र पर 10 है.

पूर्व मंत्री व कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के गांव बेती में दो बूथ मतदान केंद्र से हटेगे। इसको आसपास ही जिस मतदान केंद्र पर बूथों की संख्या कम होगी वहां शिफ्ट किया जाएगा। कुंडा में सालों से मतदान केंद्रों पर बूथों की संख्या ज्यादा थी, लेकिन निर्वाचन अधिकारियों ने कभी ध्यान नहीं दिया। अब चुनाव आयोग का हंटर चलने पर अफसरों में हड़कंप मचा है.

Facebook Comments