चोरी के आरोप में पकड़े गए लखनऊ पुलिस के सिपाही को पीटने वालो पर भी होगी FIR दर्ज

लखनऊ : एक सिपाही का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वीडियो में सिपाही मॉल से तीन शर्ट्स चोरी करके पहना हुआ है, जिसके चलते लोगों ने सिपाही की जमकर पिटाई कर दी। वीडियो सामने आने के बाद जहाँ एक तरफ पुलिस कमिश्नर ने सिपाही को सस्पेंड कर दिए। इसके साथ ही उन्होंने ये भी आदेश दिए हैं कि सिपाही को पीटने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस कमिश्नर ने दिए ये आदेश :

लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर का कहना कि शोरूम प्रबंधन को सिपाही को पुलिस के हवाले करना चाहिए था। आम आदमी का सिपाही पर हाथ उठाना गलत है, क्योंकि उस वक्त सिपाही ने वर्दी पहनी हुई थी। जिसके चलते सिपाही को पीटने वालों की पहचान करके उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की तरफ से सभी के खिलाफ केस दर्ज कराया जायेगा, इसके साथ ही उन्होंने सिपाही आदेश को सस्पेंड कर दिया है।

ये है मामला :

लखनऊ के हुसैनगंज थाना क्षेत्र स्थित एक शॉपिंग मॉल के ट्रॉयल रूम में सिपाही आदेश कुमार ने अपनी वर्दी के नीचे तीन शर्ट पहन ली। इसके बाद जब उसने मॉल से निकलने की कोशिश की तो सायरन बज उठा। मेटल डिटेक्टर से सिपाही की करतूत पकड़ में आ गई, सायरन बजते ही सुरक्षा गार्डों ने सिपाही को पकड़ लिया। कर्मचारियों की ओर से पकड़े जाने पर वह वर्दी का रौब दिखाते हुए उसने कर्मचारियों से हाथापाई भी शुरू कर दी। जिसके बाद मॉल के कर्मचारियों ने भी सिपाही को जमकर पीटा। खबर मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुँच गयी। थाने की पुलिस के कहने पर सिपाही ने 3 शर्ट का पैसा अदा किया, जिसके बाद उसे रसीद भी थमा दी गई।

Facebook Comments