












प्रतापगढ़। अचूक आरक्षण प्रणाली ने वर्षों से जमे दिग्गजों का बिगाड़ दिया खेल..
महीनों चली रस्साकसी एव्ं व्यापक मंथन के बाद योगी सरकार ने नई एवं अचूक पंचायत आरक्षण नीति जारी की थी….
आज सूची जारी होते ही सारी अटकलों को विराम देते हुए पूर्ण पारदर्शी प्रणाली का स्वरूप जब सामने आया तो आरक्षण नीति में खामियों का फायदा उठाकर वर्षों से जमे दिग्गज प्रधानों के पैरों तले जमीन खिसक गई. क्योंकि यह प्रणाली पूरी तरह से अचूक जो ठहरी.कहीं से इफ और बट की गुंजाइश ही नहीं छोड़ी
अब बिल्कुल नए कलेवर और तेवर में नजर आयेगें गाँव के सरकार..
एक लंबे इंतेजर के बाद आज आखिर उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव की आरक्षण की सूची आ ही गई और सब की धड़कनें बढ़ा दी ।
Facebook Comments