Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072

रेलवे स्टेशन पर बहुत ज़्यादा भीड़ हो रही हो तो क्या करना चाहिए? लोग कम से कम सफ़र करें, इसके लिए क्या करना चाहिए? रेलवे का तरीक़ा है कि टिकट का दाम बढ़ा दो. लोग कम सफ़र करेंगे. भीड़ कम होगी. हाल में रेलवे ने छोटी दूरी की ट्रेनों का भाड़ा बढ़ाया, अब प्लेटफ़ॉर्म टिकट का चार्ज भी बढ़ा दिया है. और कुछ औना-पौना परसेंट नहीं, पूरा पांच गुना बढ़ा दिया दाम.

कहां बढ़ा है? मुंबई में. मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीज़न यानी MMR के कुछ स्टेशनों पर. भीड़ हो रही थी ज़्यादा. तो रेलवे ने सोचा कि लाओ, प्लेटफ़ॉर्म टिकट जो 10 रुपए का हुआ करता था, अब उसको 50 रुपए का कर दिया जाए. हां. 10 वाले का रेट अब 50.

किन स्टेशनों पर महंगा हुआ टिकट?

#छत्रपति शिवाजी टर्मिनस

दादर और लोकमान्य तिलक टर्मिनस

ठाणे रेलवे स्टेशन

कल्याण रेलवे स्टेशन

पनवेल रेलवे स्टेशन

भिवंडी रोड रेलवे स्टेशन

PTI के मुताबिक़, सेंट्रल रेलवे के चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफ़िसर शिवाजी सुतर ने कहा,

“गर्मियों में जब ट्रैवल करने वालों की भीड़ होगी, ऐसे में भीड़ कम करने के मद्देनज़र ये निर्णय लिया गया है.”

2015 में रेलवे बोर्ड ने रेलवे के सभी ज़ोन के डिविज़नल रेलवे मैनेजर (DRM) को ये अधिकार दिए थे कि अगर रेलवे स्टेशन पर भीड़ ज़्यादा हो, तो उसे नियंत्रित करने के लिए टिकट का दाम बढ़ा दें. अब ये पंचगुना टिकट का दाम बढ़ाने के लिए भी इस नियम का इस्तेमाल किया गया है.

महाराष्ट्र में वैसे ही कोरोना के केस दनदनाकर बढ़ रहे हैं. सोमवार 1 मार्च को ही पूरे राज्य में 6,397 केस आए. रेलवे ने सोचा कि दाम बढ़ाकर लोगों को रोक लेंगे. इसलिए दीजिए दस का पचास. इति.

Facebook Comments