Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072

अचूक आरक्षण प्रणाली ने वर्षों से जमे दिग्गजों का बिगाड़ दिया खेल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव 2021 ग्राम पंचायत के आरक्षण की सूची जारी हो गई है । सब से ज्यादा दिक्कत पुराने जमे जमाये प्रधानों को हो रही लग गए है अपने ग्राम पंचायत की आरक्षण को बदलवाने के लिए। जैसे पहले करते आये है ।

महीनों चली रस्साकसी एव्ं व्यापक मंथन के बाद योगी सरकार ने नई एवं अचूक पंचायत आरक्षण नीति जारी की थी

आज सूची जारी होते ही सारी अटकलों को विराम देते हुए पूर्ण पारदर्शी प्रणाली का स्वरूप जब सामने आया तो आरक्षण नीति में खामियों का फायदा उठाकर वर्षों से जमे दिग्गज प्रधानों के पैरों तले जमीन खिसक गई. क्योंकि यह प्रणाली पूरी तरह से अचूक जो ठहरी.कहीं से इफ और बट की गुंजाइश ही नहीं छोड़ी योगी सरकार ने

अब बिल्कुल नए कलेवर और तेवर में नजर आयेगें गाँव के सरकार

Facebook Comments