उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में कल सुबह खून से लथपथ मिली थी मौलाना फारुक की लाश जिसके बाद इकठ्ठा हो गई थी हजारों की भीड़।भीड़ हो गई थी बेकाबू




10 बिस्वा जमीन के चक्कर में हुई मौलाना की हत्या घर बुलाकर की हत्या


6 घंटे तक चला बवाल पोस्टमॉर्टम और अन्तिम संस्कार के लिए नही मान रहे थे परिजन गिरफ्तारी और घर पर बुलडोजर चलाने की कर रहे थे मांग


बुलडोजर की कार्यवाइ के लिए होती रही मांग बवाल बढ़ता देख कई थानों की बुलाई गई फोर्स मौके पर पहुंचे डीएम एसपी ने मामले पर लगातार बनाई नज़र



उग्र और बेकाबू हुई भीड़ को पुलिस ने मशक्कत से रोका डीएम एसपी ने परिवार के सदस्यों व आस पास के लोगों से की बात माइक से भीड़ को समझाते रहे एसपी

आखिर में 4 मुद्दो पर रखी मांग दी तहरीर दर्ज हुआ मुकदमा 4 लोगो पर दर्ज हुआ मुकदमा



1- 50 लाख रुपए आर्थिक सहायता
2- सुरक्षा के लिए 2 शस्त्र लाइसेंस
3- तत्काल गिरफ्तारी
4- परिवार के सदस्यों को सरकारी नौकरी


जमीयते उलमाये हिंद की जिला कमेटी के जिला महासचिव थे मौलाना फारूक जिसपर जमियते उलमाए हिंद ने रखी मांग

दोपहर 1 बजे पोस्टमॉर्टम के लिए मुख्यालय के लिए निकला शव जिसको वीडियो ग्राफी में डाक्टरो के पैनल द्वारा कराया पोस्टमॉर्टम सीएमओ भी रहे मौजूद पोस्टमार्टम के बाद देर शाम को मौलाना का शव उनके गांव सोनपुर पहुंच गया


इस पूरे मामले में दोपहर के बाद एसपी प्रतापगढ़ ने मिडिया से की बात जिसमे उन्होने बताया कि प्राप्त तहरीर के आधार पर 4 नामजद लोगो के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है जिसमे 1 महिला भी है साथ ही साथ गिरफ्तारी के लिए 3 टीम बनाई गई है


एडीजी जोन आईजी रेंज ने भी घटना स्थल का किया निरीक्षण गांव में पैदल गश्त कर एडीजी जोन आईजी रेंज घटना के बारे में जानकारी प्राप्त किया काफी देर तक गांव घूम कर आस पास के लोगों से की बात


देर रात मौलाना फारूक बेटे पहुंचे घर जिसके बाद डीएम एसपी साहब ने की बात और अंतिम संस्कार जल्द से जल्द करने लिए की बात मांगो पर हो रही कानूनी प्रक्रिया को भी किया साझा


आज सुबह 10 बजे उनके गांव सोनपुर के कब्रिस्तान में ही हुई उनकी मिट्टी हजारों हजार की तादात में लोग हुए मिट्टी में शमिल। राज्य सभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी विधायक आरके वर्मा पूर्व विधायक मुन्ना यादव भी मिट्टी में हुऐ शरीक


प्रतापगढ़ वासियों से मौलाना अब्दुल हादी ने की शांति की करी अपील साथ ही 10 मुद्दों को बताया की लोगो और प्रशासन को क्या करना चाहिए

आज अंतिम संस्कार के दिन चप्पे चप्पे पर लगी रही पुलिस ड्रोन से होती रही निगरानी

इस पूरे मामले में डीएम एसपी की बात पर लोगों ने किया है भरोसा

Facebook Comments