Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072

इश्तेखार अहमद की रिपोर्ट

बिलासपुर। लाक डाउन के दौरान शराब नही मिलने से शराब युक्त सिरप पीने से आठ युवको की सिम्स मे इलाज के दौरान मौत हो गयी । दो लोगो की मौत सिरप पीने के कुछ घंटे बाद ही हो गई। सभी मृतक एक ही परिवार के बताये जा रहे है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सिरगिट्टी के कोरमी गाव के रहने वाले एक ही परिवार के कमलेश धुरी (32), अक्षय धुरी (21), राजेश धुरी (21), समारू धुरी (25), खेमचंद धुरी (40 ) और कैलाश धुरी (50) मंगलवार शाम को गांव से बाहर जाकर शराब पी रहे थे। इस दौरान युवकों ने महुआ शराब में नशा बढ़ाने के लिए होम्योपैथिक कप सिरप मिला लिया। शराब पीने के बाद सभी अपने-अपने घर चले गए। रात में ही इनकी तबीयत बिगड़ गई। सभी को उल्टियां होने लगी। दो युवको की कुछ घंटे बाद ही मौत हो गयी जबकि पाच लोगो को इलाज के लिये सिम्स मे भर्ती किया गया था। जहा एक-एक कर सभी की मौत हो गई।

Facebook Comments