*प्रेस नोट दिनांक 09.06.2024 जनपद प्रतापगढ़*

*हत्या के प्रकरण का सफल अनावरण*

*हत्या के अभियोग से संबंधित 01 अभियुक्त व 01 अभियुक्ता  गिरफ्तार, अभियुक्तगण की निशानदेही पर आलाकत्ल चाकू व घटना के समय पहने हुए कपड़े बरामद किया गया (थाना कुण्डा )*

*दिनांक 07.06.2024 को थाना कुण्डा क्षेत्रांतर्गत जमेठी नहर की पटरी के पास के एक कार में एक व्यक्ति का रक्त रंजित शव मिला था । इस सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कुण्डा में मु0अ0सं0 168/2024 धारा  302 भादवि व 3(1)द, 3(1)ध, 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया था।*

*पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल* के द्वारा उक्त अभियोग से संबंधित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित कर संबंधित को कड़े निर्देश दिये गये थे । 

इसी क्रम में *अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री संजय राय व क्षेत्राधिकारी कुण्डा श्री अजीत सिंह के नेतृत्व में दिनांक 09.06.2024 को थाना कुण्डा के निरीक्षक श्री संजय कुमार सिंह* मय हमराह द्वारा इलेक्ट्रानिक साक्ष्य/सर्विलांस के माध्यम से मुखबिर की सूचना पर अभियोग उपरोक्त से संबंधित वांछित *01 अभियुक्त कुलदीप कुमार केसरवानी पुत्र स्व0 स्वामीनाथ नि0ग्राम जलालपुर डिहवा थाना महेशगज जनपद प्रतापगढ़़ व 01. अभियुक्ता सरिता सरोज पत्नी संतोष सरोज नि0ग्राम जलालपुर डिहवा थाना महेशगंज जनपद प्रतापगढ़* को थानाक्षेत्र कुण्डा के *खेमीपुर नहर पुलिया* के पास से गिरफ्तार किया गया।

*अभियुक्तगण की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल 01 चाकू को घटनास्थल के पास झाड़ी से बरामद किया गया तथा घटना के समय पहने हुए कपड़े को अभियुक्तों के घर से बरामद किया गया ।

*पूछताछ का विवरणः-* 
गिरफ्तार अभियुक्ता नें बताया कि मैं मृतक करूणेश को जानती थी एवं बातचीत करती थी लेकिन कुछ दिन पहले मृतक द्वारा गलत हरकत करने पर मैंने थाना महेशगंज पर उसके विरुद्ध मुकदमा लिखाया था तथा लगभग डेढ़ माह पूर्व में मृतक करूणेश ने इम्तियाज उर्फ कल्लू को मारापीटा था, जिस कारण मैं, इम्तियाज व कुलदीप ने मिलकर मृतक को मारने का योजना बनाये थे ।

*दिनांक 07.06.2024* को सुबह मृतक से इम्तिजाज जलालपुर डिहवा चौराहे पर मिला और कहा कि चलो हो गया सो गया मैं सुलह समझौता करवा देता हूँ लेकिन मृतक तैयार नहीं हुआ जिसके बाद इम्तियाज नें मुझसे कहा कि मेरे कहने से नहीं आ रहा है तो हम लोग कुलदीप से कहे कि तुम्हारी मृतक करूणेश से बातचीत है तुम उससे बातचीत करके सुलह करने के बहाने जमेठी नहर पुलिया के पास ले आओ ।

कुलदीप मृतक को लेकर बताये हुए स्थान पर आ गया तथा इम्तियाज को देखकर वह भड़क गया व विवाद करने लगा, मैं सब्जी काटने वाला चाकू अपने साथ लेकर गई थी, हम तीनों लोगों ने मिलकर मृतक को उसी चाकू से उसका गला काटकर मार डाले ।

जिसके बाद चाकू पर लगे खून को साफ करने लगी लेकिन खून पूरी तरह से साफ नहीं हो पाया और चाकू से दाहिने हाथ की अंगूठे में कट लग गया, जिसके बाद चाकू को नहर के उस पार झाड़ी में छिपा दिये थे ।कुलदीप केसरवानी कार चलाकर वहां से जमेठी ताजपुर रोड पर एक बाग के सामने खड़ा कर दिया और पीछे से मैं और इम्तियाज वहां पंहुचें और इम्तियाज कार लॉक करके उसकी चाभी लेकर चले गया फिर हम लोग भी वहां से भाग गये ।

*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-*
01. कुलदीप कुमार केसरवानी पुत्र स्व0 स्वामीनाथ नि0ग्राम जलालपुर डिहवा थाना महेशगज जनपद प्रतापगढ़़ ।
02. सरिता सरोज पत्नी संतोष सरोज नि0ग्राम जलालपुर डिहवा थाना महेशगंज जनपद प्रतापगढ़।

*बरामदगी -*
1- अभियुक्तों की निशानदेही पर आलाकत्ल 01 चाकू,
2- अभियुक्तों द्वारा घटना के समय पहने हुए कपड़े ।

*पुलिस टीमः-*  निरीक्षक श्री संजय कुमार सिंह मय हमराह उ0नि0 गोविन्द सिंह चौहान , आरक्षी जितेन्द्र कुमार, आरक्षी अखिलेश कुमार, म0आरक्षी पूजा यादव द्वितीय, म0आरक्षी दीपांजलि गुप्ता थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़।

Facebook Comments