हरदोई जिले में सिरफिरे पिता सर्वेश ने धार दार हथियार से अपनी बेटी नीलम 17 वर्ष की गर्दन धड़ से काट कर बेदर्दी व बेरहमी से की हत्या।इलाके में फैली सनसनी।Pबेटी का कटा सर हाथ में लेकर पिता पहुंचा थाने थाने में सिपाही बाल पकड़कर कटे सर को लेकर रहा घूमता।पुलिस ने आरोपी पिता को किया गिरफ्तार।पुलिस ने हत्यारे की पत्नी को भी लिया हिरासत में।मझिला थाना क्षेत्र के ग्राम पाण्डेय तारा की घटना।
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक व्यक्ति ने धारदार हथियार से अपनी 18 साल की बेटी का सिर धड़ से अलग कर दिया। इसके बाद वह खुद ही बेटी का कटा हुआ सिर लेकर महिला थाने पहुंच गया। उसने पुलिसवालों से कहा कि मैंने इसे काट डाला। सूत्रों की माने तो पिता ने बेटी को एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
इस घटना में एक पिता का अपराध तो जघन्य है ही, लेकिन जांच के दौरान पुलिस का अमानवीय चेहरा भी देखने को मिला। एक पुलिसकर्मी ने मृत लड़की के कटे हुए सिर को बालों से पकड़कर उठाया। उसने इसे किसी कपड़े से ढंकना तक मुनासिब नहीं समझा। इस पुलिसकर्मी की संवेदनहीन हरकत का फोटो भी वायरल हुआ है।