शर्मनाकः कोरोनाकाल में मुर्दों का कफन चुराकर बेच रहे थे बागपत के ये व्यापारी, सभी गिरफ्तार

बागपत में चंद पैसों की खातिर कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत के बाद उनके शवों के कफन उतारकर बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कफन को भी ब्रांडेड कंपनी का कपड़ा बताकर बेच रहे थे आरोपी

बागप।देश में कोरोना की दूसरी लहर के प्रकोप के बीच उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद में मानवीय संवेदनाओं को तार-तार कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां चंद पैसों की खातिर कोरोना संक्रमित मुर्दों के कफन उतारकर उन्हें बाजार में ब्रांडेड कंपनी का टैग लगाकर बेचा जा रहा था. इससे न सिर्फ बेचने वाले बल्कि खरीदने वाले लोगों तक कोरोना के खतरे की एक लम्बी चेन तैयार हो गई थी पुलिस ने एक ऐसे ही गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो शमशान घाट व कब्रिस्तान से कोरोना संक्रमित मुर्दों के कफन व कपड़े चोरी करता था. पुलिस ने इस गिरोह के पास से बड़ी संख्या में मुर्दों को उढ़ाकर श्मशान घाट कब्रिस्तान लाई जाने वाली चादरों सहित कपड़े और नामी कंपनियों के स्टीकर बरामद किए हैं

Facebook Comments