दूल्हे का हाथ थाम स्टेज पर जाती दुल्हन ने हवा में दागी गोली, पिता गिरफ्तार
वायरल वीडियो को लेकर हरकत में आई पुलिस ने की कार्रवाई
शादी के बाद से चाचा फरार, पिता एसडीएम कोर्ट से रिहा
एसपी ने कहा, लाइसेंस निरस्त कराने की होगी संस्तुति

जेठवारा थाना अंतर्गतलक्ष्मण का पुरवा गांव में रविवार रात जयमाल के समय लाइसेंसी रिवाल्वर से हर्ष फायरिंग मामले में पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। गोली चलाने वाली दुल्हन, उसके पिता और लाइसेंस धारक चाचा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। दुल्हन के पिता की देर रात गिरफ्तारी कर ली गई थी। हालांकि मंगलवार को एसडीएम कोर्ट से रिहा भी कर दिया गया। चाचा रिवाल्वर समेत फरार है।
लक्ष्मण का पुरवा गांव निवासी गिरिजाशंकर पांडेय की बेटी रूपा की बरात 30 मई को आई थी। वर के रूप में संदीप मिश्रा पुत्र नंद किशोर मिश्रा निवासी पूरे सुखेदव, थाना जेठवारा जयमाल स्टेज पर थे। स्टेज पर चढ़ते समय रूपा ने चाचा रामबास पांडेय की लाइसेंसी रिवाल्वर से फायर किया। यह घटनाक्रम मौजूद बरातियों ने मोबाइल में कैद कर लिया। वीडियो सोमवार को इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आ गई। दारोगा बलवंत सिंह की तहरीर पर पुलिस ने दुल्हन रूपा पांडेय, उसके पिता गिरिजाशंकर पांडेय और चाचा रामबास पांडेय के खिलाफ कोविड गाइड लाइन का उल्लंघन, आपदा प्रबंधन अधिनियम, शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया। देर रात दबिश देकर गिरिजाशंकर की गिरफ्तारी की गई और शांति भंग की आशंका में चालान किया गया। हालांकि मंगलवार को एसडीएम कोर्ट ने गिरिजाशंकर को जमानत पर रिहा कर दिया। एसपी आकाश तोमर का कहना है कि मुकदमा दर्ज किया गया है। रिवाल्वर सीज कर लाइसेंस निरस्त करने के लिए डीएम से संस्तुति की जाएगी।

Facebook Comments