प्रतापगढ़। जनपद प्रतापगढ़ शहर में भीख के रुपए के लिए दो महिलाओ में जमकर हुई मारपीट गार्ड व स्थानीय लोगो के बीच बचाओ के बाद मामला हुआ शांत।


मामला प्रतापगढ जनपद का है जहां फल मंडी में स्थिति मस्जिद के सामने दो महिलाएं भीख मांग रही थी उसी दौर एक शख्स आया और एक महिला को 100 रुपए देकर कहा दोनो लोग आधा आधा ले(50-50) लीजिए जिसके बाद वह शख्स चला गया जिस महिला को सौ रुपए मिले थे वह दूसरी महिला को 50 रुपए नही दे रही थी जिसको लेकर दोनो में विवाद होने लगा वह दोनो लड़ते लड़ते मेडिकल कॉलेज पहुंच गई जिसके बाद दोनो में मारपीट होने लगी स्थानीय लोगो ने दोनो महिलाओ को डॉट फटकार कर अलग किया और दूसरी महिला को भी पैसा दे कर वहा से भगा दिया

Facebook Comments