विडियो देखे नीचे
टॉप न्यूज़ प्रतापगढ़–1
कबाड़ व्यापारी से रंगदारी मांगने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार करने का दावा
प्रतापगढ। रानीगंज थाना क्षेत्र के दरियापुर निवासी कबाड़ व गल्ला व्यापारी से 21 सितंबर को फोन कर के 30 लाख की रंग दारी मागने के मामले में रानीगंज पुलिस ने दो बदमाशों को मुखबिर की सूचना पर घेरा बंदी कर के राजापुर स्थित सदा शिव डिग्री कॉलेज के पास से फरहान पुत्र मैनुद्दीन निवासी ग्राम भैसौन थाना रानीगंज अख्तर पुत्र शौकत निवासी राजापुर थाना रानीगंज को गिरफ्तार कर भेजा जेल
टॉप न्यूज़ प्रतापगढ़-2
गुमटी में लगी आग अन्दर रखा नकदी सहित सामान जल कर हुआ राख
प्रतापगढ। नवाबगंज थाना क्षेत्र के बवालिया याकूबपुर निवासी अहमद हसन पुत्र बकरीदी रजा मेमोरियल स्कूल के पास गुमटी में बच्चों के कहने पीने के सामान के साथ कापी किताब पेंसिल पेन आदि सामना रखा था और बेच कर आमदनी से घर की जीविका चलता था। आरोप है की शनिवार की रात अराजकतत्वों द्वारा गुमटी तोड़ कर आग लगा दी जिससे दुकान में रखे सामान व नकदी अभिलेख जल कर राख हो गए पुलिस को तहरीर दे दी गई है।
टॉप न्यूज़ प्रतापगढ़-3
जीएसटी अधिकारियों के छापेमारी से व्यापारीयों में डर दुकान बंद कर रख रहे दूर से नज़र
प्रतापगढ। प्रतापगढ़ जनपद में रविवार को भी व्यापारियों में जीएसटी अधिकारियों की छापेमारी के डर से लगभग सभी व्यापारियों ने दुकान बंद रखी बिना जीएसटी पंजीकरण करा व्यापार करने वाले व्यापारियों के साथ जीएसटी पंजीकरण कराने वाले व्यापारी भी दुकान में ताला लगा गायब ग्राहकों को लगातार दूसरे दिन भी परेशान होना बड़ा घर से समान खरीदने निकले ग्राहक बिना सामान लिए लौटना पड़ रहा घर ग्रामीण बाजारों में ग्राहकों को दुकान बंद होने की वजह भी पता नही चल सका अधिकतर लोगों ने कहा क्या फिर से लॉकडाउन लग गया है क्या?
छापेमारी के विरोध में आवाज उठाने की व्यापारियों ने रणनीति बनाई इसमें बालू सीमेंट के कारोबारी, कपड़ा व्यापार, ज्वैलर्स,किराना, लोहा आदि व्यापारियो ने आवाज उठाई
टॉप न्यूज़ प्रतापगढ़-4
पेड़ पर चढ़ कर डाल काट रहा छात्र गिर कर हुआ घायल ट्रॉमा सेंटर लालगंज में भर्ती
प्रतापगढ़। लीलापुर थाना क्षेत्र के दरिहारी गांव निवासी राम लखन पटेल का बेटा अजीत प्रताप पटेल (17) पेड़ से गिर कर घायल हो गया जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले गए
रविवार को दोपहर में रामलखन का बेटा घर के सामने पेड़ पर चढ़ कर मवेशियों के लिए पत्ती डाल काट रहा था काटते समय शरीर का बैलेंस खराब हो जाने की वजह से पेड़ से ज़मीन पर गिर पड़ा जिससे वह गंभीररूप से घायल हो गया परिजन युवक को घायल हालत में लेकर ट्रामा सेन्टर लालगंज गए जहां पर युवक का डाक्टरों द्वारा इलाज किया जा रहा।
टॉप न्यूज़ प्रतापगढ़-5
भीख के पैसे को बटवारे को लेकर दो महिलाओ में जमकर हुई मारपीट
प्रतापगढ़। जनपद प्रतापगढ़ शहर में भीख के रुपए के लिए दो महिलाओ में जमकर हुई मारपीट गार्ड व स्थानीय लोगो के बीच बचाओ के बाद मामला हुआ शांत
मामला प्रतापगढ जनपद का है जहां फल मंडी में स्थिति मस्जिद के सामने दो महिलाएं भीख मांग रही थी उसी दौर एक शख्स आया और एक महिला को 100 रुपए देकर कहा दोनो लोग आधा आधा ले(50-50) लीजिए जिसके बाद वह शख्स चला गया जिस महिला को सौ रुपए मिले थे वह दूसरी महिला को 50 रुपए नही दे रही थी जिसको लेकर दोनो में विवाद होने लगा वह दोनो लड़ते लड़ते मेडिकल कॉलेज पहुंच गई जिसके बाद दोनो में मारपीट होने लगी स्थानीय लोगो ने दोनो महिलाओ को डॉट फटकार कर अलग किया और दूसरी महिला को भी पैसा दे कर वहा से भगा दिया
टॉप न्यूज़ प्रतापगढ़-6
सड़क पर जा रहे पांच साल के मासूम बालक को सनकी युवक ने पटक-पटक मार डाला। दरिन्दगी की हदों को पार करने के बाद आरोपी भाग निकला
उदयपुर थाना क्षेत्र के पूरे चौहान गांव के निवासी कमलचंद्र सिंह चौहान रविवार की सुबह खेत में गया था। घर पर उसकी पत्नी बेटा प्रियांशू (5) घर पर था पिता के अनुसार करीब 11 बजे उसका बेटा सड़क से जा रहा था। पड़ोस का रहने वाला अरविंद अपने परिजनों से विवाद के बाद सड़क किनारे खड़ा था। अचानक उसने मासूम प्रियांशू को दबोच लिया। उसके दोनों पैर पकड़कर हवा में उछालते हुए सड़क पर पटकने लगा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया परिजन मासूम को उपचार के लिए अस्पताल ले कर गए लेकिन वहाँ डॉक्टरों ने मासूम प्रियांशू को मृत घोषित कर दिया जिसके बाद मौके और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
टॉप न्यूज़ प्रतापगढ़-7
नगर पंचायत चुनाव से पहले फिर चली तबादला एक्सप्रेस, कई पुलिसकर्मी हुए इधर से उधर
प्रतापगढ़ एसपी सतपाल आंतिल ने तीन थानाध्यक्षों का किया स्थान्तरण,मकन्द्रूगंज चौकी इंचार्ज पुष्पराज सिंह थानाध्यक्ष मान्धाता बनाये गए,अर्जुन यादव थानाध्यक्ष फतनपुर से आसपुर देवसरा,चौकी इंचार्ज गड़वारा अशोक सिंह थानाध्यक्ष फतनपुर,थानाध्यक्ष मान्धाता वीरेंद्र यादव गैर जनपद स्थान्तरण
टॉप न्यूज़ प्रतापगढ़-8
प्रतापगढ़ के अभिनव मिश्रा का चयन लोअर PCS 2019 परीक्षा में सप्लाई इंस्पेक्टर पद पर हुआ, क्षेत्र में खुशी की लहर
टॉप न्यूज़ प्रतापगढ़-9
जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में हुई मारपीट, मौके पर पहुंची पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर घायलों को भिजवाया अस्पताल, अंतू थाना क्षेत्र के धरौली का मामला।
टॉप न्यूज़ प्रतापगढ़–10
प्रतापगढ़ सुखपाल नगर बनवीर काछ में थाना कोतवाली देहात का सासंद ने किया शिलान्यास।