फतेहपुर: जन्म के बाद बच्चे की हुई मौत, शव को भगवान शंकर का अवतार समझ गांव वाले करने लगे पूजा
फतेहपुर. उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में गाजीपुर थाना क्षेत्र के खेसहन गांव की एक महिला ने अस्पताल में एक बच्चे को जन्म दिया है जन्म के कुछ देर बाद ही बच्चे की मौत हो गई, लेकिन नवजात बच्चे की शरीर की बनावट असामान्य होने के कारण लोगों ने उसे भगवान शंकर का अवतार मान लिया नवजात शिशु के शव को जब परिजन घर लेकर पहुंचे तो आस-पास के क्षेत्रों में भगवान शंकर के अवतार की चर्चा जोर-शोर से होने लगी उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा होने लगा खासकर महिलाओं की भीड़ अधिक देखी जा रही थी जितनी मुंह उतनी बातें हो रही थीं।लोग पूजा-पाठ कर रुपया-पैसा चढ़ावा चढ़ाने लगे।
रविवार को संतोष रैदास की पत्नी को जब प्रशव पीड़ा हुई तो परिजन उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे. अस्पताल में महिला ने एक विचित्र शारीरिक बनावट वाले बच्चे को जन्म दिया. बच्चे के शरीर की बनावट देख सभी हैरान रह गए. जन्म के कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई नवजात शिशु के शव को जब परिजन घर लेकर पहुंचे तो आसपास के क्षेत्रों में भगवान शंकर के अवतार की चर्चा जोर-शोर से होने लगी।लोग पूजा-पाठ कर रुपया-पैसा चढ़ावा चढ़ाने लगे।मामले की भनक पुलिस को लगी तो वह भी मौके पर पहुंची और परिजनों से बच्चे के शव का अंतिम संस्कार करने को कहा।जिसके बाद परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया।