कर्नाटक के मैसूर जिले में नंजानगुड में एक मंदिर के ढहाए जाने पर विवाद खड़ा हो गया है. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री के. सिद्धारमैया ने इसकी निंदा करते हुए बीजेपी पर आरोप लगाया है. वहीं, जिला अधिकारियों ने दावा किया है कि उन्हें राज्य भर में अवैध धार्मिक संरचनाओं को गिराने का आदेश मिला है, जिसका वो पालन कर रहे हैं. अधिकारियों ने दावा किया है कि ये मंदिर आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) के नक्शे पर नहीं था और सिर्फ 12 साल पुराना था. 

नंजानगुड में एक हिंदू मंदिर को ढहाने पर पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये मंदिर बिना लोगों की सलाह लिए ढहाया गया है जिससे लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं हैं. उन्होंने ये भी कहा कि इसके लिए अधिकारियों ने सही प्रक्रिया का पालन नहीं किया. अगर ढहाना ही जरूरी था तो दूसरी जगह दी जानी चाहिए थी. उन्होंने सरकार से मंदिर के लिए दूसरी जगह देनी की मांग की है.

Facebook Comments