शादी के दौरान एक युवक को बिना पूछे रसगुल्लों से भरी एक बाल्टियां ले जाना पड़ा भारी कर दी हत्या जब युवक बिना पूछे रसगुल्ले की बाल्टी ले कर जा रहा था तभी शुरू हुआ संघर्ष में एक व्यक्ति को लाठियों से पीट-पीट कर मार डाला वहीं जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। बेटे ने क्षेत्र के ही चार लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार लिया।
मैनपुरी। जनपद के कुरावली थाना क्षेत्र के नगला हरिया निवासी सचिन राजपूत ने पुलिस को तहरीर दे कर आरोप लगाया की थाना क्षेत्र के ही एक गांव में उसके मौसा की बेटी यानी उसकी खाला की लड़की की शादी थी एटा जनपद से बारात आई थी। सब कुछ सही से हो रहा था। तभी गांव के ही रजत पुत्र सत्यभान और अजय पुत्र चेला राम वहां आए और एक बाल्टी में रसगुल्ले भर कर जाने लगे। जब उसको एक लोग ने रोका तो वह दिनो गाली देने लगे और देखते ही देखते उनके दो अन्य साथी भी वहां आ गए और मारपीट करने लगे आरोपीयों को जब तक स्थानीय लोग आते तब तक रामकिशोर और उनके पिता रणवीर सिंह को लाठी डंडों से पीट पीट कर घायल कर दिया जिसके बाद वहां मौजूद लोगो ने घायल पिता पुत्र को आनन फानन में अस्पताल ले गए जहां डाक्टरों ने रणवीर सिंह को मृत घोषित कर दिया और घायल रामकुशोर को सैफई मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए रेफर कर दिया पुलिस ने रात में दबिश दे कर तीन हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है एक आरोपी अभी फरार है।