लखीमपुर: बीजेपी में अलग-अलग राय: किसी ने बताया साजिश तो कोई मानता है चूक
लखीमपुर खीरी हिंसा पर बीजेपी के नेता अब दो हिस्सों में बंटते दिख रहे हैं। कोई इसे साजिश मान रह रहा है तो कोई इसे चूक बता रहा है। वहीं वरुण गांधी ने किसानों के खिलाफ प्रयोग हो रहे आपत्तिजनक भाषा पर ऐतराज जताया है।
लखीमपुर: बीजेपी नेताओं में अलग-अलग राय: किसी ने बताया साजिश तो कोई मानता है चूक, वरुण गांधी बोले- गाड़ी मालिक हों गिरफ्तार
लखीमपुर खीरी हिंसा पर बीजेपी के नेता अब दो हिस्सों में बंटते दिख रहे हैं। कोई इसे साजिश मान रह रहा है तो कोई इसे चूक बता रहा है। वहीं वरुण गांधी ने किसानों के खिलाफ प्रयोग हो रहे आपत्तिजनक भाषा पर ऐतराज जताया है।
लखीमपुर हिंसा में शामिल गाड़ी मालिकों को किया जाए गिरफ्तार- वरुण गांधी (फाइल फोटो- पीटीआई)
लखीमपुर खीरी हिंसा पर अब बीजेपी के अंदर ही दो स्वर सुनने को मिल रहे हैं। कुछ जहां इसे सुनियोजित साजिश और खालिस्तान से जोड़ रहे हैं, तो वहीं कुछ इस घटना को एक बड़ी गलती और बचाव में प्रयोग की जा रही भाषा को आपत्तिजनक करार दे रहे हैं। वरुण गांधी जैसे कुछ नेता तो खुलकर इसपर ऐतराज भी जता चुके हैं। जबकि कुछ सामने आए बिना नाराजगी जता रहे हैं।
यूपी के कई वरिष्ठ नेता और मंत्री लखीमपुर हिंसा से बीजेपी को बैकफुट पर आने की बात करते हुए देखे जा सकते हैं। विधानसभा चुनाव से पहले ये घटना कहीं सेल्फगोल साबित ना हो जाए, इसका भी डर उन्हें सता रहा है। वहीं वरुण गांधी ने इस घटना के वायरल हो रहे वीडियो पर गाड़ियों के मालिक और उसमे बैठे लोगों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है।
लखीमपुर खीरी हिंसा पर अब बीजेपी के अंदर ही दो स्वर सुनाई देने लगे हैं….एक तरफ बीजेपी नेता इसे साजिश और खालिस्तान से जोड़ रहे हैं…और दूसरी तरफ कुछ बीजेपी नेता इसे एक बड़ी गलती बताकर नाराजगी जता रहे हैं….बीजेपी नेता व सांसद पीलीभीत वरुण गांधी की राय बाकी नेताओं से बहुत अलग है…चलिए आपको अलग अलग नेताओं की राय सुनाते हैं.
पीलीभीत सांसद और भाजपा नेता वरुण गांधी ने घटना का एक वीडियो पोस्ट करते हुए साफ तौर पर कहा है कि इसके इनके गाड़ियों के मालिक वाइस में बैठे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए
इससे पहले भी सांसद वरुण गांधी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी लिखकर
दोषियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की थी इस समय सांसद वरुण गांधी उत्तर प्रदेश में लखीमपुर की घटना के बाद से किसानों के साथ खुलकर नजर आ रहे हैं
*#”-लखीमपुर खीरी में किसानों को गाड़ियों से जानबूझकर कुचलने का यह वीडियो किसी की भी आत्मा को झखझोर देगा।पुलिस इस वीडियो का संज्ञान लेकर इन गाड़ियों के मालिकों, इनमें बैठे लोगों, और इस प्रकरण में संलिप्त अन्य व्यक्तियों को चिन्हित कर तत्काल गिरफ्तार करे।#LakhimpurKheri
@dgpup-“#*