पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी के मार्गदर्शन व प्रभारी क्षेत्राधिकारी लालगंज व सहायक पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वांछित अभियुक्तो पर अंकुश लगाये जाने हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में देखभाल क्षेत्र/ चेंकिग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि लूट व छिनैती में वांछित अभियुक्त सलमान अपने साथियो के साथ सगरा तालाब के किनारे जंगल धारुपुर के पास चबूतरे पर बैठकर नशा कर रहा है तथा कोई बड़ी घटना करने के फिराक मे है, इस सूचना पर थाना प्रभारी लालगंज मय फोर्स व स्वाट प्रभारी मय फोर्स के साथ थाना क्षेत्र के सगरा तालाब के किनारे जंगल धारुपुर के पास घेराबन्दी की गयी तो अभियुक्तगण ने एक राय होकर पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किये जवाब में पुलिस पार्टी द्वारा बचाव में फायर कर 05 अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया तथा घटना से सम्बन्धित मो0सा0, मोबाइल, नगदी, आभूषण आदि की बरामदगी की गई । गिरफ्तारी के दौरान स्वाट टीम प्रभारी व उनके हमराही को हल्की चोटें आयी थी ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर लूटेरे व चोर है जिनका आपराधिक इतिहास है । गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ पर अभियुक्तगणों द्वारा थाना लालगंज ,महेशगंज,सांगीपुर व लीलापुर में लूट व नकबजनी की घटनाओं का इकबाल किया गया, इस गैंग का लीडर सलमान पुत्र मकबूल नि.ग्रा. ककरहिया खानापट्टी थाना लालगंज का सक्रिय हिस्ट्रीशीटर है । जिसकी हिस्ट्रीशीट संख्या-237 ए है ।

अभियुक्तगणों द्वारा कारित घटनाओं का थानावार विवरण-

  1. सांगीपुर थाना के अन्तर्गत राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सोनीपुर मे दिनांक 01/07/2023 को बी.एड परीक्षा के दौरान कैम्पस के अन्दर घुसकर गाड़ी के डिग्गी तोड़कर 12 अदद मोबाइल व 2100/रु0 चोरी किये थे । मु.अ.सं.- 180/23 धारा-379/411 भादवि थाना सांगीपुर पंजीकृत है । बरामदगी- 09 अदद मोबाइल
  2. दिनांक 19/8/2023 को समय रात्रि के 10.30 बजे रामपुर की तरफ से महिला,पुरुष आ रहे थे जिन्हे कालाकांकर रोड पर पूरेशिवावैश्य के पास 800/रु0 व कीपैड मोबाइल की छितैनी किये थे । मु.अ.सं.-319/23 धारा-392/411 भादवि थाना लालगंज पंजीकृत है । बरामदगी- 300/- रुपये
  3. दिनांक 5.8.2023 को रात्रि 12 बजे थाना सांगीपुर के अन्तर्गत दीवानगंज बाजार मे आभूषण की दुकान मे रखे कुछ आभूषण व रुपये की चोरी किया था जिसमे से 45000/रु0 व कुछ पुराने आभूषण चोरी किये थे । मु.अ.सं.-223/23 धारा-457/380/411 भादवि थाना सांगीपुर पर पंजीकृत है । बरामदगी- 02 नाक की कील व 9000/- रु. नगद
  4. दिनांक 10/8/23 को रात्रि के 1.30 बजे लीलापुर थाना अन्तर्गत सुखपाल नगर एरिये मे जायसवाल ट्रेडर्स राईस मील मे सो रहे व्यक्ति को असलहे के बट से मारकर 60000/ रुपये की लूट किये थे । मु.अ.सं.-253/23 धारा-394/411 भादवि थाना लीलापुर पंजीकृत है । बरामदगी-12000/- रुपये नगद
  5. दिनांक 30/5/2023 को समय लगभग रात्रि के 2.30 बजे महेशगंज मे परियावा छोटी नहर के पास एक होण्डा साईन दो मोबाइल व लगभग 2000/रुपये नगद की लूट किये थे । मु.अ.सं.-70/23 धारा-392 भादवि थाना महेशगंज पंजीकृत है । बरामदगी- लूटी गयी होण्डा साइन मो0सा0
  6. दिनांक 24/8/23 को रात्रि के 10 बजे के आस पास रामपुर चौराहे के पहले नहर पटरी पर कीपैड मोबाइल व 5200/रु की लूट किया था । मु.अ.सं.-330/23 धारा-394/411/504/506 भादवि थाना लालगंज पंजीकृत है । बरामदगी- 2000/- रुपये नगद

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता –

  1. सलमान पुत्र मकबूल निवासी ककरहिया खानापट्टी थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़
  2. सुनील पुत्र मेवालाल नि0ग्राम हदिराही थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़
  3. सुनील वर्मा पुत्र दारा वर्मा नि0ग्राम ओरी का पुरवा सगरा सुन्दरपुर थाना लीलापुर प्रतापगढ़
  4. लवकुश वर्मा पुत्र दर्शन वर्मा नि0ग्रा0 पूरेवंशी थाना लालगंज प्रतापगढ़
  5. अभिषेक वर्मा पुत्र स्व0 श्यामसुन्दर वर्मा नि0ग्राम सगरा सुन्दरपुर थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़

बरामदगी-

  1. 04 अदद मोटर साइकिल,
  2. 02 अदद अवैध तमंचा 12 बोर व 02 अदद खाली खोला 12 बोर ,2 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर ,
  3. मालमसरुका 09 अदद मोबाइल,
  4. दो नाक की कील,
  5. कुल नकद 23300/- रुपये

पंजीकृत अभियोगः-
मु.अ.सं. 331/23 धारा 147/148/149/ 307/411/413 भा0द0वि0 व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना लालगंज प्रतापगढ़

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम –
1.Asp श्री अमृत जैन (IPS) प्रभारी थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़
2.निरीक्षक श्री अवन कुमार दीक्षित थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़

  1. हे.का0 नासिर कलाम , थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़
  2. का0 देवेन्द्र थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़
    5.का0 कुलदीप थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़
    6.उ0नि0 श्री सुनील कुमार यादव स्वाट टीम के प्रभारी जनपद प्रतापगढ़
    7.हे0का0 पंकज दूबे स्वाट टीम जनपद प्रतापगढ़
    8.का0 अरविन्द दूबे स्वाट टीम जनपद प्रतापगढ़
  3. का0 जागीर सिंह स्वाट टीम जनपद प्रतापगढ़
    10.का0 श्रीराम सिंह स्वाट टीम जनपद प्रतापगढ़
    11.का0 सत्यम यादव स्वाट टीम जनपद प्रतापगढ़
    12.का0 राजेन्द्र कुमार स्वाट टीम जनपद प्रतापगढ़
    13- मय सर्विलांस व स्वाट टीम जनपद प्रतापगढ़

इस संबंध में प्रभारी ASP थाना लालगंज की बाइट

Facebook Comments