चोरी की मोटर साइकिल के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार-(थाना कोतवाली नगर)
कल दिनांक 12.07.2022 की शाम में जनपद के थाना कोतवाली नगर के उ0नि0 श्री गिरीशधर दूबे मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र / चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 646/2022 धारा 379 भादवि से संबंधित अभियुक्त विमल कुमार सिंह पुत्र अनील कुमार निवासी ग्राम बढ़नपुर थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ को चोरी की एक अदद मोटर साइकिल(एच0एफ0डीलक्स नं0- यूपी72एके0749) के साथ थाना क्षेत्र के भुवालपुर किलामोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
विमल कुमार सिंह पुत्र अनील कुमार निवासी ग्राम बढ़नपुर थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ ।
बरामदगी- चोरी की एक अदद मोटर साइकिल (एच0एफ0डीलक्स नं0- यूपी72एके0749)
पुछताछ का विवरण– पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त विमल कुमार सिंह उपरोक्त से पूछताछ में बताया कि मैंने यह मोटर साइकिल दिनांक 11.07.2022 को कटरा मेदनीगंज से चोरी की थी ।
पुलिस टीम- उ0नि0 श्री गिरीशधर दुबे मय हमराह थाना कोतवाली नगर, जनपद प्रतापगढ़ ।