लूट के अभियोग में वांछित 01 अभियुक्त गिरफ्तार, लूट के 500/- रूपये नकद व घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा बरामद (थाना पट्टी)

घटना का संक्षिप्त विववरण- कल दिनांक 07.08.2022 को थाना पट्टी पर आवेदक द्वारा यह सूचना दी गई कि वह फेरी करके प्लास्टिक का सामान बेचते हैं, दिनांक 06.08.2022 को थाना क्षेत्र पट्टी के ग्राम मिसरौली गजरिया में फेरी के दौरान चन्दन यादव पुत्र हीरालाल यादव व उसके अन्य साथी द्वारा सामान खरीदने के बहाने से सुनसान जगह पर ले जाकर उनसे मारपीट करते हुए, उनका प्लास्टिक का सामान तोड़ दिया व तमंचा दिखाकर 1000/- रूपये लूट लिये । इस संबंध में थाना पट्टी पर मु0अ0सं0 232/2022 धारा 394, 427 भादंवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु संबंधित को दिये गये कड़े निर्देशों के क्रम में आज दिनांक 08.08.2022 को थाना पट्टी के उ0नि0 श्री राधेश्याम सिंह मय टीम द्वारा देखभाल क्षेत्र / तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र पट्टी के दोनई मोड़ के पास से उक्त अभियोग में वांछित एक अभियुक्त चन्दन यादव पुत्र हीरालाल यादव को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूट के 500/- रूपये नकद व घटना में प्रयुक्त एक अदद अवैध तमंचा 315 व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। बरामद अवैध तमंचा कारतूस के संबंध में थाना पट्टी पर मु0अ0सं0 235/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

चन्दन यादव पुत्र हीरालाल यादव निवासी मिसरौली गजरिया थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़।

बरामदगी-

  1. लूट के 500/- रूपये नकद।
  2. 01 अदद अवैध तमंचा 315 व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद।

पुलिस टीम- उ0नि0 श्री राधेश्याम सिंह मय टीम थाना पट्टी, जनपद प्रतापगढ़।

Facebook Comments