चलती बाइक से वकील का मोबाइल उड़ाया

प्रतापगढ़। कंधई थाना क्षेत्र के हैं । रामपुर कुर्मियान निवासी मोहम्मद जुबैर अधिवक्ता वह बृहस्पतिवार की शाम मऊआइमा से लौट रहे थे। भुपियामऊ के पास उनके बगल एक बाइक से दो लोग पहुंचे। चलती बाइक से जुबैर की जेब से मोबाइल निकालकर बदमाश रानीगंज की ओर भागने लगे। अधिवक्ता ने भी उनका पीछा कर लिया। छैवापुल के पास पुलिस देख मोबाइल छीनने वाले गांव की ओर भाग निकले। बाद में पुलिस ने भी उनका पीछा किया। नया माल गोदाम रोड क्रासिंग पर एक लावारिस बाइक खड़ी मिली। उसे जुबैर ने लुटेरों की बताई । जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया।

Facebook Comments