चुनाव का उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव का जोर शोर से बिगुल बज चुका है लेकिन अभी चुनाव की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग द्वारा नहीं किया गया है उसके बाद राजनीतिज्ञ लोग का मानना है कि जल्दी चुनाव की घोषणा हो जाएगी
उत्तर प्रदेश में 17 नगर निगम 200 नगरपालिका 544 नगर पंचायत है यूपी में कुल 762 निकायों पर चुनाव होने हैं।
यूपी नगर निकाय चुनाव वार्ड ओके आरक्षण की सूची 3 तारीख को जारी की गई थी और निकाय चुनाव के अध्यक्ष पद पालिका व महापौर के सीटों की आरक्षण लिस्ट आज आज 5 दिसंबर को जारी कर दी गई। अब 7 दिनों के अंदर इस पर आपत्तियां की जा सकती हैं जिसके बाद आरक्षण की अंतिम सूची जारी की जाएगी
वही आपको बता दें की 544 नगर पंचायतों में से 182 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित की गई है 26 अनुसूचित जाति महिला 48 अनुसूचित जाति 49 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला 97 अन्य पिछड़ा वर्ग 107 महिला और 217 अनारक्षित रखी गई है।