1

दो दिवसीय रोजगार मेले के प्रथम दिन 14 अभ्यर्थियों का हुआ चयन,

रोजगार मेले में चयन प्रक्रिया 19 नवम्बर को भी जारी रहेगी, अभ्यर्थी अभिलेखों के साथ प्रतिभाग करें

प्रतापगढ़। जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया है कि जिला सेवायोजन कार्यालय में 02 दिवसीय स्पेशल रिक्रूटमेंट ड्राइव (रोजगार मेला) का आयोजन किया गया जिसमें स्वास्थ्य क्षेत्र में कार्यरत निजी क्षेत्र की कम्पनी अपोलो होम हेल्थकेयर लिमिटेड ने होमकेयर/नैनीकेयर नर्स पदो ंके सापेक्ष प्रथम दिन 14 अभ्यर्थियों का चयन करते हुये ऑफर लेटर वितरित किया। कम्पनी द्वारा इन पदों हेतु न्यूनतम अर्हता एएनएम/जीएनएम/बीएससी-नर्सिंग तथा वेतन सीमा 17000-35000 (अनुभव के आधार पर) रूपये निर्धारित की गयी है। आज रोजगार मेले में 100 से अधिक महिला अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग करते हुये साक्षात्कार दिया गया। अभी तक सर्वाधिक वेतन सुविद्या पाण्डेय को उनके 05 वर्षो के अनुभव एवं योग्यता के आधार पर रूपये 37000 प्रतिमाह का ऑफर किया गया। चयन प्रक्रिया दिनांक 19 नवम्बर को भी जारी रहेगी। इच्छुक अभ्यर्थी अपना समस्त शैक्षिक योग्यता अभिलेखों तथा अनुभव प्रमाण पत्र सहित कार्यालय परिसर में पूर्वान्ह 10 बजे सम्पर्क कर रोजगार मेले में सम्मिलित हो सकते है।

2

अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को 20 नवम्बर से 30 नवम्बर तक निःशुल्क चावल का होगा वितरण

प्रतापगढ़। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया है कि सितम्बर 2022 के सापेक्ष प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को दिनांक 20.11.2022 से 30.11.2022 के बीच निःशुल्क चावल का वितरण ई-पॉस मशींन के माध्यम से उचित दर विक्रेताओं द्वारा किया जायेगा। इस अवधि में अन्त्योदय एवं गृहस्थी योजना के कार्डधारकों को प्रति यूनिट 05 किग्रा0 चावल निःशुल्क वितरित किया जायेगा। आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से चावल प्राप्त न होने की स्थिति में कार्डधारक मोबाइल ओ0टी0पी0 वेरीफिकेशन के माध्यम से वितरण की अन्तिम तिथि अर्थात 30.11.2022 को खाद्यान्न (चावल) प्राप्त कर सकेगें। स्पष्ट करना है कि राशनकार्ड धारकों को पोर्टेबिलिटी के अन्तर्गत चावल प्राप्त करने की सुविधा उपलब्ध रहेगी। जिन उचित दर विक्रेताओं को माह सितम्बर, 2022 के सापेक्ष प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत खाद्यान्न (चावल) प्राप्त हो चुका है, वह उचित दर विक्रेता दिनांक 20.11.2022 से निःशुल्क चावल का वितरण प्रारम्भ करेगें। जिन उचित दर विक्रेताओं को खाद्यान्न प्राप्त नहीं हो पाया है वह खाद्यान्न प्राप्त न होने की सूचना दुकान की नोटिस बोर्ड पर चस्पा करेगें और खाद्यान्न प्राप्त होने पर कार्डधारकों को सूचित करते हुए वितरण करना सुनिश्चित करेंगे

3

मत्स्य पालकों को प्रधामनंत्री मत्स्य सम्पदा योजना का लाभ अधिक से अधिक दिया जाये-जिलाधिकारी

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय के सभागार में प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना की समीक्षा की गयी। बैठक में बताया गया कि केन्द्र पुरोनिधानित प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना भारत सरकार द्वारा 2020-21 से 2024-25 तक की अवधि हेतु लागू की गयी है, योजना में कुल परिव्यय का 60 प्रतिशत केन्द्रोश एवं 40 प्रतिशत राज्यांश है। योजना में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं महिला लाभार्थियां को 60 प्रतिशत तथा अन्य लाभार्थियों को 40 प्रतिशत अनुदान देय है। अनुदान के अतिरिक्त परियोजना की शेष धनराशि लाभार्थी अंश है। प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना अन्तर्गत विभिन्न परियोजनायें क्रमशः निजी भूमि में तालाब निर्माण एवं निवेश, बायोफलॉक निर्माण संवर्धन प्रथम वर्ष निवेश सहित, मत्स्य बीज हैचरी निर्माण, थ्री व्हीलर विद आईस बाक्स, जिन्दा मछली विक्रय केन्द्र, साइकिल विद आईस बॉक्स, वृहद मत्स्य आहार मिल, बैकयार्ड रीसिस्टम सर्कुलेटरी, लघु री-सर्कुलेटरी सिस्टम आदि संचालित है। प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के तहत विभागीय पोर्टल पर 01 जुलाई से 30 सितम्बर तक विभिन्न परियोजना हेतु मण्डलीय कार्यालय से कुल 92 आवेदन पत्र स्वीकृति तथा आवेदन पत्रों में विभिन्न कमियों के कारण 503 आवेदन पत्र वापस किये गये है। जिलाधिकारी ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य विकास कुमार दीपांकर को निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के तहत जो भी आवेदन पत्र वापस किये गये है उनका दुबारा सत्यापन कराकर योजना का लाभ लाभार्थियों को दिया जाये। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मत्स्य पालकों को प्रधामनंत्री मत्स्य सम्पदा योजना का लाभ अधिक से अधिक दिया जाये जिससे उन्हें आर्थिक दृष्टि से समृद्ध किया जा सके, इसलिये इसका सफल क्रियान्वयन करें और प्रचार प्रसार करायें, इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही एवं उदासीनता कदापि न बरती जाये।

4

दिव्य कलाओं में निपुर्ण दिव्यांगजन ‘‘दिव्या कल शक्ति’’ के आयोजन में प्रतिभाग करने हेतु 21 नवम्बर तक अभिलेख उपलब्ध करायें

प्रतापगढ़। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी सच्चिदानन्द तिवारी ने जनपद के दिव्यांगजनों को सूचित किया है कि सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के अधीन कार्यरत दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग उ0प्र0 लखनऊ द्वारा दिव्यांगजनों के सर्वांगीण पुर्नवास सशक्तीकरण तथा उन्हें विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिये सतत् प्रयासरत है। विभाग दिव्यांगजनों के अन्दर छिपी दिव्य प्रतिभा एवं कलाओं, कौशल को समाज के समक्ष उजागर करते हुये प्रोत्साहित कर रहा हैं। उन्होने बताया है कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय शारीरिक दिव्यांगजन संस्था नई दिल्ली द्वारा इन्हीं दिव्यांगजनों के लिये एक सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘‘दिव्य कला शक्ति-2022’’ का आयोजन दिनांक 10 दिसम्बर 2022 को कार्यक्रम स्थल रंगशाला आडिटोरियम आकाशवाणी भवन नई दिल्ली में किया जा रहा है। कार्यक्रम रिहर्सल हेतु 08 व 09 दिसम्बर 2022 की तिथि निर्धारित है। उन्होने कहा कि दिव्य कलाओं जैसे गायन, वादन, नित्य, सामूहिक गतिविधि आदि में निपुर्ण प्रतिभावान दिव्य बच्चे, युवक, युवतियॉ आवश्यक अभिलेख जैसे दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, दिव्यांगता दर्शाती हुई एक फोटो के साथ कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी प्रतापगढ़ में दिनांक 21 नवम्बर तक प्राप्त करा दें।

5

जनपद में संचालित गो-आश्रय स्थलों का सुचारू रूप से सफल संचालन करायें, लापरवाही कदापि न बरते-जिलाधिकारी

स्थायी/अस्थायी गोवंश में क्षमता के अनुसार शत प्रतिशत बेसहारा गोवंश को संरक्षित करायें-जिलाधिकारी

ठंड से बचाव हेतु गो आश्रय स्थलों में बोरी/टाट पट्टी की व्यवस्था तत्काल पूर्ण करायें-जिलाधिकारी

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में कल देर सायंकाल जनपद स्तरीय अनुश्रवण मूल्यांकन एवं समीक्षा समिति की बैठक में जनपद में संचालित गो-आश्रय स्थलों में संरक्षित गोवंश के आधार पर दैनिक श्रमिक, केयर टेकर के मानदेय, शीत/ठंड से बचाव, अति वृहद गो-संरक्षण केन्द्र की स्थापना आदि बिन्दुओं पर मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया, परियोजना निदेशक डीआरडीए आर0सी0 शर्मा, जिला विकास अधिकारी ओम प्रकाश मिश्र, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी अनिल कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी रविशंकर द्विवेदी, समस्त उपजिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, पशु चिकित्साधिकारी तथा समस्त जनपदीय नोडल अधिकारी के साथ समीक्षा की गयी।
बैठक में बताया गया कि जनपद में निराश्रित/बेसहारा गोवंश का लक्ष्य 14128 के सापेक्ष 44 अस्थायी, 06 वृहद गो संरक्षण केन्द्र, 08 कांजी हाउस, 04 कान्हा गौशाला में कुल 9488 गोवंश संरक्षित किये गये है। जिलाधिकारी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारी, उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि संचालित स्थायी/अस्थायी गोवंश में क्षमता के अनुसार शत प्रतिशत निराश्रित/बेसहारा गोवंश को संरक्षित करायें। अति वृहद गो-संरक्षण केन्द्र भूमि चिन्हांकन के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि उपजिलाधिकारी/खण्ड विकास अधिकारी अपने-अपने तहसील व ब्लाक स्तर पर बैठक आयोजित करके तहसील क्षेत्रान्तर्गत खाली पड़ी बंजर, ऊसर, बीहड़ भूमि का सीमांकन हेतु भूमि की सूचना मुख्य राजस्व अधिकारी को उपलब्ध करायें, साथ ही पशु चिकित्साधिकारी सण्ड़वा चन्द्रिका व सांगीपुर को निर्देशित किया कि उपजिलाधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुये वृहद गो संरक्षण भूमि के चिन्हांकन की कार्यवाही करायें। जनपद में 02 निर्माणाधीन कान्हा गौशाला के सम्बन्ध में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका बेल्हा द्वारा बताया गया कि कान्हा गौशाला चौबेपुर (अन्तू) में पानी की टंकी, चरही, बाउन्ड्री गेट का कार्य पूर्ण हो चुका है, एक गौशाला शेड का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है तथा दूसरे शेड का निर्माण कार्य प्रगति पर है तथा कान्हा गौशाला रत्तूपुर (पट्टी) में चरही दीवार का कार्य पूर्ण, डाक्टर्स रूम, पशु शेड तथा पम्प हाउस लेन्टर लदने की प्रक्रिया में व भूसा शेड का निर्माण कार्य प्रगति पर है जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि अतिशीघ्र कान्हा गौशाला का निर्माण कार्य पूर्ण कराते हुये कान्हा गौशाला संचालित कराया जाये।
जिलाधिकारी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि जहां-जहां गौशालायें बनी हुई है, यदि वहां अतिरिक्त पशु शेड की आवश्यकता हो तो अतिरिक्त शेड की व्यवस्था तत्काल करायी जाये कोई भी गोवंश खुले में न रहे। खण्ड विकास अधिकारी बाबा बेलखरनाथधाम व बिहार को निर्देशित किया कि अस्थायी गोवंश आश्रय स्थलों में गोवंश शेड का निर्माण कार्य तत्काल पूर्ण करायें। भूसा गोदाम की व्यवस्था के सम्बन्ध के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के समस्त विकास खण्डों में संचालित गो-आश्रय स्थलों में अवशेष निर्माणाधीन भूसा गोदाम का निर्माण कार्य तत्काल पूर्ण करायें तथा किसी भी गोवंश आश्रय स्थलों में भूसा गोदाम का निर्माण कार्य पूर्ण न होने की दशा में सम्बन्धित विकास खण्ड स्तरीय समिति का उत्तरदायित्व निर्धारित किया जायेगा। शीत/ठंड से बचाव की व्यवस्था के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारियों व पशु चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया कि गो आश्रय स्थलों में बोरी/टाट पट्टी की व्यवस्था तत्काल पूर्ण करायें जिससे गोवंश को ठंड से बचाया जा सके तथा किसी भी गोवंश आश्रय स्थलों में शीत/ठंड से बचाव हेतु बोरी/टाट पट्टी की व्यवस्था पूर्ण न होने की दशा में सम्बन्धित विकास खण्ड स्तरीय समिति का उत्तरदायित्व निर्धारित किया जायेगा। मा0 मुख्यमंत्री सहभागिता योजना के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने कहा कि कृषकों को सुपुर्द किये गये गोवंशों के भरण-पोषण हेतु दी जाने वाली धनराशि का भुगतान नियमित डीबीटी के माध्यम से किया जाये एवं ग्राम पंचायत/ग्राम विकास अधिकारी अपने-अपने ग्राम पंचायत स्तर पर सुपुर्द किये गये गोवंश का विवरण तैयार करेगें जिससे उच्चाधिकारियों के निरीक्षण के समय कोई कठिनाई न हो। भूसा, चूनी, चोकर, हरा चारा की व्यवस्था हेतु जिलाधिकारी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों व उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया कि गो आश्रय स्थलों में पूरे वर्ष के भूसा का भण्डार किया जाये व चूनी/चोकर की पर्याप्त मात्रा में भण्डारण कराया जाये एवं गो आश्रय स्थलों में खाली भूमि पर हरे चारे की बुवाई करायी जाये तथा जिन गो आश्रय स्थलों चारागाह की भूमि उपलब्ध न हो तो सम्बन्धित ग्राम प्रधान से समन्वय स्थापित करके ग्रामसभा के कृषक की भूमि को लीज पर लेकर हरे चारे की बुवाई करायी जाये जिससे संरक्षित गोवंशों को हरे चारे की उपलब्धता हो सके। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि समस्त गोवंश आश्रय स्थलों में संरक्षित गोवंश की ईयर टैगिंग शत प्रतिशत पूर्ण करा ली जाये किसी भी गोवंश आश्रय स्थल में बिना ईयर टैग के गोवंश पाये जाने पर सम्बन्धित पशु चिकित्साधिकारी को उत्तरदायित्व निर्धारण करते हुये कार्यवाही की जायेगी।
मृत गोवंश के निष्पादन के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि समस्त स्थायी/अस्थायी गोवंश आश्रय स्थलों में संरक्षित मृत गोवंशों का निष्पादन वैज्ञानित पद्धति से तत्काल करायें एवं किसी भी गो आश्रय स्थलों में मृत पशुओं का निस्तारण नियमानुसार न होने पर प्रधान/सचिव की जिम्मेदारी होगी एवं किसी भी गोवंश की मृत्यु भरण-पोषण के अभाव के कारण न होने पाये विशेष रूप से निरीक्षण के समय सुनिश्चित किया जाये। श्रमिक/चौकीदार के मानदेय भुगतान के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त खण्ड विकास अधिकारियों के द्वारा सभी गो आश्रय स्थलों में आवश्यक व्यवस्थायें नियमित रूप से सुनिश्चित की जाये तथा समस्त गो-आश्रय स्थलांं में केयर टेकर की नियमित रूप से उपस्थिति सुनिश्चित की जाये। किसी भी स्थिति में कोई भी गोवंश गो आश्रय स्थलों से बाहर न जाने पाये, अन्यथा की स्थिति में दोषी अधिकारियों/कर्मचारियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी व जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि दिये गये निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करायें। कैटल कैचर की व्यवस्था के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि समस्त विकास खण्डों के खण्ड विकास अधिकारियों के कैटल कैचर की मांग प्राप्त करते हुये कैटल कैचर की मांग शासन स्तर पर प्रेषित करें।

जिलाधिकारी ने अन्त में सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद में संचालित गो-आश्रय स्थलों का सुचारू रूप से सफल संचालन करायें, लापरवाही कदापि न बरती जाये अन्यथा सम्बन्धित अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी, सभी अधिकारी अपने-अपने दायित्वों/कार्यो को शत् प्रतिशत निर्वहन करें।

6

कल दिनांक 17.11.2022 को थाना क्षेत्र लालगंज के ग्राम रायगढ़ में महामंत्री संयुक्त अधिवक्ता संघ, तहसील लालगंज व उनके जूनियर अधिवक्ता से मारपीट कर मोबाइल व पैसे छीन लेने संबंधित प्रकरण में 01 अभियुक्त गिरफ्तार । (थाना लालगंज)

जनपद के थाना लालगंज के उ0नि0 श्री निकेत भारद्वाज मय टीम द्वारा देखभाल क्षेत्र / तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त के दौरान थाना स्थानीय के मु0अ0सं0 694/22 धारा 307, 323, 394, 427, 504, 506 भादंवि से संबंधित 01 अभियुक्त बृजलाल उर्फ पिन्टू पुत्र दशारा सरोज निवासी ग्राम रायगढ़ थाना लालगंज, जनपद प्रतापगढ़ को उक्त अभियोग से संबंधित लूट के 01 अदद मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया।

7

मारपीट में घायल का ईलाज के दौरान मृत्यु हो जाने के प्रकरण में 03 अभियुक्त गिरफ्तार। (थाना आसपुर देवसरा )

घटना का संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 17.11.2022 को समय करीब 08ः30 बजे सुबह थानाक्षेत्र आसपुर देवसरा के ग्राम सैफाबाद में दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट हुई थी। जिसमें ईलाज के दौरान अस्पताल में एक महिला की मृत्त्यु हो गई थी। जिसके संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना आसपुर देवसरा में मु0अ0सं0 337/22 धारा 323, 304, 504, 34 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।

उक्त अभियोग की विवेचना/कार्यवाही के क्रम में आज दिनांक 18.11.2022 को थाना आसपुर देवसरा के उ0नि0 श्री बंशीघर राय व उ0नि0 अभिमन्यु सिंह मय हमराह द्वारा घटना से सम्बन्धित 03 अभियुक्तों 01. विपिन विश्वकर्मा 02. मैनलाल विश्वकर्मा व 01 बाल अपचारी नि0गण ग्राम सैफाबाद थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ को थानाक्षेत्र आसपुर देवसरा के सारडीह नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया व अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त 02 अदद लाठी बरामद किया गया।

8

प्रेस नोट जनपद प्रतापगढ़ दिनांक 18.11.2022

चोरी का 01 अदद लैपटाप, 02 मोबाइल फोन व 02 स्पीकर के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार-थाना कन्धई

जनपद के थाना कन्धई के उ0नि0 श्री रमेश सिंह मय हमराह द्वारा आज दिनांक 18.11.2022 को वादी मुकदमा की सूचना पर थानाक्षेत्र के ताला जाने वाले सड़क के पास से मु0अ0सं0 452/2022 धारा 457, 380, 411 भादवि से संबंधित 03 अभियुक्तों 01. सूरज पुत्र मेवालाल 02. रमेश पुत्र बाबूलाल 03. पप्पू पुत्र लालजी नि0गण ओझला थाना कंधई जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार कर उनके कब्जे/ निशानदेही पर अभियोग से सम्बन्धित चोरी का 01 अदद लैपटाप, 02 मोबाइल फोन व 02 स्पीकर बरामद किया गया। अभियुक्तों नें पूछताछ में बताया कि दिनांक 16/17.11.2022 की रात्रि में हम लोगों ने बरामद सामान अपने गांव से चुराया था जिसे हम लोग बेचने के लिए जा रहे थे कि आप ने पकड़ लिया।

9

प्रेस नोट जनपद प्रतापगढ़ दिनांक 18.11.2022 *जनपद के थाना देल्हूपुर से उ0नि0 श्री राकेश चौरिसया* मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर थानाक्षेत्र ग्राम पूरे अजमेर शाह, रेलवे क्रासिंग के पास से 01 अभियुक्त मो0 शोएब पुत्र मो0 इदरीश नि0 परशुरामपुर थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़ को 01 अदद नाजायज रिवाल्वर .38 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस .38 बोर केे साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर *मु0अ0सं0 81/22 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट* का अभियोग पंजीकृत किया गया।

10

गैंगस्टर एक्ट में वांछित 01 अभियुक्त गिरफ्तार (थाना संग्रामगढ़) *पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल* के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा अपराध/अपराधियों के विरुद्ध निरंतर चलाए जा रहे अभियान के क्रम में *थाना संग्रामगढ़ के प्रभारी निरीक्षक श्री सत्येन्द्र कुमार राय* मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर, *मु0अ0सं0 448/2022 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट (थाना लालगंज)* से संबंधित वांछित *अभियुक्त पप्पू शाह पुत्र फुरकान शाह नि0 ग्राम धारुपुर जलेशरगंज थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़* को गिरफ्तार किया गया।

Facebook Comments